बालुरघाट : 10 चक्के वाले ट्रक के साथ मोटर बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना के 10 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी. मृतक की पहचान अमर दास (25) के रूप में हुई है.
वह गंगारामपुर थाना के रामकृष्णपल्ली इलाके का रहनेवाला था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घातक ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.