बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के वंशीहारी थाना के महाबड़ी ग्राम पंचायत के श्रीरामपुर इलाके से एक गृहवधू का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. वंशीहारी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया है.
मृतका की शिनाख्त मंजू विश्वास (35) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार श्रीरामपुर के रहनेवाले परिमल विश्वास की पत्नी मंजू विश्वास कुछ दिन पहले रायगंज में अपने मायके गयी थी. मंगलवार को वह ससुराल लौट आयी थी. उसी रात को उसके मोबाइल पर कोई फोन आया और वह घर से निकल गयी थी.
फिर घर नहीं लौटी. अगले दिन सुबह गृहवधू की मौत की खबर मिली. घर के पास ही एक झाड़ी से उसका शव बरामद किया गया. वंशीहारी थाना के आइसी तपन भट्टाचर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक जांच के आधार पर पता चला है कि गृहवधू के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.