14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरुक्षेत्र में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस वालों ने मुझे रावण, सांप, बिच्छू तक बोला, ये उनके प्रेम करने का तरीका है

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीमद् भगवद् गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि व्यक्ति को अपना कर्म करते रहना चाहिए, कुछ न करने से कुछ करते रहना श्रेष्ठ होता है. यही प्रयास आपके इस सेवक रहा है. मैं अपने जीवन को […]

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीमद् भगवद् गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि व्यक्ति को अपना कर्म करते रहना चाहिए, कुछ न करने से कुछ करते रहना श्रेष्ठ होता है. यही प्रयास आपके इस सेवक रहा है. मैं अपने जीवन को देशवासियों के लिए समर्पित कर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं.

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके एक वोट ने देश के लोगों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है. 12 मई को कमल के फूल पर दिया आपका वोट वैभवशाली भारत के निर्माण का रास्ता मजबूत करेगा. महागंठबंधन पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रामायण और महाभारत को दिन रात गाली देने वालों के समर्थक, आज भी इन महामिलावटियों के बीच में है. भगवान का नाम लेने पर जेल भेजने वाले लोगों के साथ एक मंच पर हाथ पकड़कर ये नाचते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि महामिलावट वालों को पाकिस्तान की हरकतें पसंद हैं, लेकिन देश का गौरव स्थापित करने वालों को ये दिन रात गाली देते हैं. पाकिस्तान से इन्हें इतना लगाव है कि भारत की सफलता का श्रेय भी ये पाकिस्तान को देते हैं. इन्होंने भारत की संस्कृति को बदनाम करने का अभियान छेड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि पानीपत के पास समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था, तो कांग्रेस ने हिन्दू आतंकवाद का झूठ घड़ने के लिए निर्दोष लोगों को सालों तक जेल में रखा. लेकिन कांग्रेस के इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बालाकोट के बाद हमारे एक वीर सपूत को पाकिस्तान ने कब्जे में ले लिया था. 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान को उसे छोड़ना पड़ा था. तब कांग्रेस और उसके दरबारियों ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़ना शुरू कर दिये. उनके लिए नोबेल पुरस्कार तक की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की चिंता में डूबी रहती है. इसलिए भारत के हितों की रक्षा करने में कभी गंभीरता नहीं दिखायी गयी. देश आजाद होने से लेकर अब तक हिंदुस्तान के किसानों के हक का पानी पाकिस्तान जा रहा है. लेकिन दशकों तक कांग्रेस के लोग इस पर एक शब्द नहीं बोले. ये चौकीदार भारत के हक का एक-एक बूंद पानी देश के किसान तक पहुंचाने के लिए संकल्प करके बैठा है.

पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने भारत की संस्कृति को बदनाम करने का अभियान छेड़ा हुआ था. पानीपत के पास समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था, तो कांग्रेस ने हिन्दू आतंकवाद का झूठ गढ़ने के लिए निर्दोष लोगों को सालों तक जेल में रखा. लेकिन कांग्रेस के इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस और उसके साथियों को मनमानी नहीं करने देता हूं, उनके भ्रष्टाचार को रोकता हूं, उनके वंशवाद की बात करता हूं, इसलिए ये लोग बार-बार प्रेम का नकाब पहनकर मुझे गालियां देते रहते हैं.

पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा, तो दूसरा मुझे गंगू तेली कहने आ गया. इनके एक नेता ने मुझे पागल कुत्ता कहा, तो दूसरे नेता ने भस्मासुर की उपाधि दे दी. इनके एक और मंत्री ने मुझे वायरस कहा तो दूसरे ने दाऊद इब्राहिम का दर्जा दे दिया. इनके एक नेता ने मुझे हिटलर, तो दूसरे ने मुझे बदतमीज नालायक बेटा कहा. इतना ही नहीं, मुझे रैबीज बीमारी से पीड़ित बंदर, चूहा और लहू पुरुष बोला गया. कांग्रेस वालों ने मुझे रावण, सांप, बिच्छू, गंदा आदमी, जहर बोने वाला तक बोला. कांग्रेस के नेता जिसके सामने नतमस्तक होते हैं, उन्होंने भी मुझे मौत का सौदागर कहा. ये इनका ‘प्रेम’ करने का तरीका है.

उन्होंने कहा कि इनके बड़े-बड़े नेताओं ने मुझे मानसिक तौर पर बीमार बताया, नीच किस्म का आदमी कहा, यहां तक कि ये भी पूछा गया कि मेरे पिता कौन थे ये नहीं मालूम. कांग्रेस के नामदार जिस तरह अपने प्रेम की डिक्शनरी दिखा रहे हैं, उस पर कोई उन पर सवाल नहीं उठा रहा है. मुझे गाली देते हुए उन्होंने कितनी बार मर्यादा तार-तार की है, ये भी इनकी प्रेम वाली डिक्शनरी से पता चलता है.इनकी गालियों की परवाह न करते हुए मैं पूरी शक्ति से देश की सेवा कर रहा हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा भी बीते पांच वर्षों में बड़े परिवर्तन का गवाह रहा है. पानीपत से ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान मैंने शुरू किया था. हरियाणा ने इन 5 वर्षों में बेटियों का बहुत ध्यान रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें