22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंकी पांडे की बेटी अनन्या उतरी बॉलीवुड में

<p>चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ में नजर आएंगी.</p><p>इस फ़िल्म के माध्यम से वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अनन्या पांडेय के साथ करण जौहर की इस फ़िल्म से एक नया चेहरा भी आपको दिखेगा तारा सुतारिया का.</p><p>वो भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू […]

<p>चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ में नजर आएंगी.</p><p>इस फ़िल्म के माध्यम से वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अनन्या पांडेय के साथ करण जौहर की इस फ़िल्म से एक नया चेहरा भी आपको दिखेगा तारा सुतारिया का.</p><p>वो भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहीं हैं.</p><p>’स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2’ का दूसरा गाना ‘मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां’ रिलीज़ हो गया है. गाने में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया जबरदस्‍त डांस मूव्ज करते दिखाई दे रहे हैं. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-48011853?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">अमजद अली ख़ान ने जब डायना को ठंड से बचाया</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-47864851?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">पहले भी विवेक के पास आया था मोदी बनने का ऑफ़र</a></li> </ul><p>मीडिया से बातचीत करते हुए अनन्या पांडेय ने बताया कि बचपन से ही वो, शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर एक्टिंग गेम्स, टीचर बनकर एक दूसरे के साथ खेलते थे.</p><p>अनन्य पांडेय अपनी माँ भावना पांडेय की भूमिका निभाती थीं और वहीं सुहाना ख़ान अपनी माँ गौरी ख़ान के क़िरदार में होती थीं.</p><p>अनन्या पांडेय यह भी कहती हैं, &quot;मैं सुहाना से पहले शाहरुख़ के बड़े बेटे आर्यन की दोस्त थी।</p><p>जब अनन्या से पूछा गया कि क्या कभी उनके पापा चंकी पांडेय ने उन्हें बॉलीवुड जाने से पहले कोई सलाह दी?</p><p>अनन्या कहती हैं, &quot;मुझे पापा ने कभी कोई सलाह नहीं दी, मुझे कभी किसी काम के लिए मना नहीं किया. मैं खुद उनसे बस एक ही चीज़ सीखना चाहती हूं और वो ये कि मैं एक सरल इंसान रहूं.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-47610706?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">मैं किसी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करता: आमिर ख़ान</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-46932193?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">जब सात दिन तक अमिताभ बच्चन ने मुंह नहीं धोया </a></li> </ul><p>टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया की ये फ़िल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है. </p><p>बता दें कि अनन्या पांडे के लिए एक्टिंग बिल्कुल नया है. जबकि तारा एक अच्छी सिंगर भी हैं, जिसका नज़ारा हमें ‘कॉफ़ी विद करण’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान देखने को मिला था.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें