23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में 48 एसी?

आलोक प्रकाश पुतुल छत्तीसगढ़ से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए छत्तीसगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी बंगले में 48 एयर कंडिशनर लगे होने के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी गरम है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक भूपेश बघेल के मुताबिक़ यह जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग है. विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल इस मामले में […]

Undefined
विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में 48 एसी? 4

छत्तीसगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी बंगले में 48 एयर कंडिशनर लगे होने के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी गरम है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक भूपेश बघेल के मुताबिक़ यह जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग है.

विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल इस मामले में ख़ामोश हैं.

भूपेश बघेल ने कहा है, ”कांग्रेस इतनी बड़ी संख्या में सरकारी बंगले में एयर कंडिशनर लगाए जाने का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी.”

हालांकि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का यह कहते हुए बचाव किया है कि उनका घर और कार्यालय दोनों दोनों वहीं हैं.

विपक्ष के मुताबिक़ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी उसी बंगले में रहते थे और दफ़्तर चलाते थे, मगर तब बंगले में केवल छह एयर कंडिशनर थे.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बंगले में कई महीने से बिना किसी आवंटन के करोड़ों रुपए की मरम्मत और सुधार का काम हुआ है और नगर निगम की अनुमति के बिना बंगले की संरचना बदली गई है.

विवाद

Undefined
विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में 48 एसी? 5

दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सरकारी बंगले में कथित रूप से 31 एयर कंडिशनर होने की ख़बर के बीच यह मामला सामने आया था.

इसी साल जनवरी में गौरीशंकर अग्रवाल को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था.

तब से उन्हें आवंटित सरकारी बंगले की मरम्मत चल रही है. इस कारण वह बंगले में रहने नहीं आए हैं.

कांग्रेस का आरोप है कि इस पर अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक ख़र्च हो चुके हैं.

Undefined
विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में 48 एसी? 6

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल कहते हैं, ”एक कॉलोनी से अधिक एसी एक बंगले में हैं. बाथरूम, किचन और स्टोर रूम तक में एसी लगाए गए हैं.”

मगर रायपुर के भाजपा विधायक श्रीचंद सुंदरानी को इसमें कुछ ग़लत नहीं लगता. उनका कहना था, ”क्या बाथरूम में गर्मी नहीं लगती?”

भाजपा प्रवक्ता और विधायक शिवरतन शर्मा ने भी इसे विधानसभा अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ की गरिमा के अनुकुल बताया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें