ईरान : ईरान में भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से 21 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक घायल हो गये. कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. ईरान की आपातकालीन सेवाओं ने मंगलवार को बताया कि ईरान के अधिकतर प्रांतों में बाढ़ आने से भयंकर तबाही हुई है.
राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा के प्रमुख पीरहुसैन कूलीवंद ने सरकारी टेलीविजन पर बताया कि दक्षिण के शहर शिराज में हताहतों के आंकड़ों की बात करें तो यहां 11 लोगों की जान गयी जबकि 68 लोग घायल हो गये. वहीं पश्चिमी प्रांत करमनशाह के सरपोल-ए जाहब में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी.