मुजफ्फरनगर : रालोद प्रमुख अजित सिंह ने मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दायर करते हुए चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. उनके पास 16.61 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति होने की जानकारी दी गयी है. अजित सिंह सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं.
यहां 11 अप्रैल को मतदान होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री इस निर्वाचन क्षेत्र के 22 उम्मीदवारों में से सबसे अमीर हैं. उन्होंने 1,51,88,936 रुपए की चल और 15,09,36,666 रुपए की अचल संपत्ति घोषित की है. हलफनामे के अनुसार उनके पास कोई वाहन नहीं है और उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला भी लंबित नहीं है. इस बीच, पुलिस ने न्यू मंडी पुलिस थाना क्षेत्र से सोमवार शाम एक वाहन से पांच लाख रुपए जब्त किये. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने ऐसी जांच तेज कर दी है.