सीएसआईआर के केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआईएमएफआर) , बिलासपुर ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर कुल 50 रिक्तियां निकाली हैं. ये नियुक्तियां लेवल-1 और लेवल-2 के लिए की जायेंगी. लेवल-1 में 40 रिक्तियां हैं, जबकि लेवल-2 के 10 पद रिक्त हैं.
इन पदों को भरने के लिए 02 से 09 अप्रैल 2018तक इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद आवेदन के प्रिंटआउट के साथ अपनी योग्यता के अनुसार तय तारीख को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का आयोजन दो से नौ अप्रैल 2019 तक होगा.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-1, पद : 40
(विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
जियोलॉजी, पद : 15
केमेस्ट्री, पद : 15
केमिकल इंजीनियरिंग, पद : 05
माइनिंग इंजीनियरिंग, पद : 05
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ जियोलॉजी/केमेस्ट्री/केमिकल इंजीनियरिंग/माइनिंग इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री अथवा डिप्लोमा प्राप्त हो.
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष.
स्टाइपेंड : 15,000 रुपये.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-2, पद : 10
(विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
केमेस्ट्री/अप्लाइड केमेस्ट्री, पद : 05
सिविल इंजीनियरिंग, पद : 01
केमिकल इंजीनियरिंग, पद : 01
माइनिंग इंजीनियरिंग, पद : 01
कम्प्यूटर साइंस/आईटी, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ केमेस्ट्री/अप्लाइड केमेस्ट्री/सिविल इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग/माइनिंग इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में एमएससी/एमटेक डिग्री प्राप्त हो.
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष.
स्टाइपेंड : 25,000 रुपये.
इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां :
लेवल-2 (केमेस्ट्री/अप्लाइड केमेस्ट्री) : 02 अप्रैल 2019
लेवल-1 (केमेस्ट्री) : 03 अप्रैल 2019
लेवल-2 (कम्प्यूटर साइंस/आईटी/सिविल इंजीनियरिंग) : 04 अप्रैल 2019
लेवल- 2 (माइनिंग इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग) : 05 अप्रैल 2019
लेवल- 1 (माइनिंग इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग) : 08 अप्रैल 2019
लेवल- 2 (जियोलॉजी) : 09 अप्रैल 2019
जरूरी सूचना
– अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी, ओबीसी, दिव्यांगों और महिलाओं को पांच वर्ष की छूट प्राप्त होगी.
– चयनित उम्मीदवारों को
शुरुआत में एक साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जायेगा, जिसे पांच साल तक बढ़ाया भी जा सकता है.
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना है.
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.cimfr.nic.in) पर जाएं. होमपेज पर नोटिफिकेशन टैब पर कर्सर रखें. फिर इसके तहत कॅरियर ऑपर्च्यूनिटीज लिंक पर क्लिक करें.
यहां होगा इंटरव्यू :
सीएसआईआर- केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान परिषद (सीआईएमएफआर), बिलासपुर क्षेत्रीय केंद्र, 27 खोली चौक, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
महत्वपूर्ण तिथियां :
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां : 02 से 09 अप्रैल 2019 (सुबह 10 बजे)
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क