बगदाद : इराक में नौका डूबने से कम से कम 83 लोगों की मौत हो गयी हैं. यह घटना मोसुल शहर के करीब टिगरिस नदी में हुई. नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे जो कुर्द नववर्ष मना रहे थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उत्तरी नाइनवेह प्रांत में नागरिक सुरक्षा के प्रमुख कर्नल हुसाम खलील ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को तब हुई हुई जब बड़ी संख्या में लोग नवरोज मनाने के लिये बाहर निकले थे.
नवरोज कुर्द नववर्ष तथा वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल बद्र ने कहा कि खोज अभियान अब भी जारी है. खलील ने कहा तकनीकी समस्याओं की वजह से नौका पलटी. मृतकों में अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं.