मैंने 12वीं कॉमर्स से किया है. अपना बिजनेस शुरू करना चाहता हूं. मैं बीबीए करने के बाद एमबीए करूं या बीकॉम करने के बाद एमबीए करूं ?
कामिल करीम, इ-मेल से
कामिल, आप चाहे तो बीबीए करने के बाद ही बिजनेस शुरू कर सकते हैं. साथ ही एमबीए के बाद भी शुरू कर सकते हैं. एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आपको एक अच्छा लीडर होना जरूरी है. उसके बाद आपके पास लांग टर्म प्लान होना चाहिए. ज्यादातर देखा गया है कि हर सफल बिजनेसमैन कुछ असफलताओं का सामना जरूर करता है. आपको पूरी लगन से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना होगा. आप सफल बिजनेसमैन के बारे में और उनकी जीवनी अवश्य पढ़ना शुरू कर दें.
मैंने हाल में 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है. मैं आइआइटी-जेइइ देना चाहता हूं. साथ ही 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी बेहतर अंक प्राप्त करने की ख्वाइश है. किसी अच्छे कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम बताएं, जहां से कोचिंग कर सकता हूं? क्या फिटजी, रांची ठीक इंस्टीट्यूट रहेगा ?
अभिषेक कुमार, समस्तीपुर
अभिषेक, अगर आप समय रहते अपनी तैयारी पक्की करते हैं, तो शायद कोचिंग इंस्टीट्यूट की आवश्यकता ही न पड़े. अगर आप 11वीं और 12वीं के साथ नियमित रूप से सही दिनचर्या बना कर एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम तैयार करें, तो अच्छा होगा. रही बात फिटजी की, तो यह एक अच्छा संस्थान है और इसका ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है. लेकिन, यह काफी महंगा कोचिंग संस्थान है. इसका इस्तेमाल अंतिम उपाय के रूप में करना चाहिए, न कि प्रथम विकल्प के रूप में.
इस वर्ष मैंने साइंस से 12वीं की परीक्षा दी है. अब दिल्ली से बीटेक करना चाहता हूं. कौन-सा कॉलेज अच्छा रहेगा ?
मुन्ना कुमार, इ-मेल से
मुन्ना, दिल्ली में बीटेक के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय, आइपी यूनिवर्सिटी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी आदि हैं. इनके ही कुछ कॉलेज भी हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होनेवाली है या हो चुकी है. इसके अलावा एनसीआर में गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत आदि में बहुत से संस्थान हैं, जो कि एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त हैं या कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी हैं. इन सभी में अगस्त तक प्रवेश होता है. आप इनमें कोशिश कर सकते हैं.
मैंने 12वीं कॉमर्स से पास किया है. अब बीबीए करना चाहता हूं. कृपया बताएं कि कहां से करूं ?
अपूर्व कुमार, इ-मेल से
अपूर्व, बीबीए में दाखिला आपके 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर होता है. अगर आपने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया है और उसमें कम-से-कम 45 फीसदी अंक हैं, तो आपको प्रवेश मिलने की संभावना है. कुछ संस्थान लिखित परीक्षा और इंटरव्यू द्वारा भी प्रवेश देते हैं. बिहार के कुछ कॉलेजों, जहां बीबीए का कोर्स होता है, वे निमAलिखित हैं – वैशाली इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर. इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पटना. ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट एकेडमी (जीइएमए), पटना. इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव स्टडीज, मुजफ्फरपुर. गया कॉलेज, गया. मगध यूनिवर्सिटी, जयप्रकाश यूनिसर्सिटी, भागलपुर यूनिवर्सिटी, बीआर आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, पटना यूनिवर्सिटी से बीबीए कर सकते हैं. इसके अलावा बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेरसा, ऊषा मार्टिन रांची और हजारीबाग भी अच्छे संस्थान हैं.
मैंने बीए इकोनॉमिक्स से किया है. बीए के बाद क्या करना उचित होगा ? यह भी बताएं कि मुङो अभी क्या करना चाहिए?
प्रमोद कुमार, इ-मेल से
प्रमोद, आज के दौर में सिर्फ स्नातक करने से अच्छा कैरियर नहीं बन सकता. पोस्ट ग्रेजुएशन या स्पेशलाइजेशन काफी मददगार रहता है. बीए इकोनॉमिक्स के बाद आप यूपीएससी सिविल सर्विसेस, कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस, टीचिंग, कॉरपोरेट सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर, एनजीओ, जर्नलिज्म, बीपीओ, केपीओ, मीडिया आदि में आप कैरियर बना सकते हैं. आप अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र का चुनाव करें, तो बेहतर होगा.
– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल awsar@prabhatkhabar.in