दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां हम सभी जाना चाहते हैं. ऐसी इच्छाएं मगर सभी की पूरी नहीं हो पातीं. आपकी भी इच्छा होगी कि कभी आप दुनिया की सबसे ऊंची जगह यानी माउंट एवरेस्ट को देखें. वहां का नजारा देखें. अगर आप यह अनुभव घर बैठे चाहते हैं, तो इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यदि आपको बर्फ से घिरे पहाड़ पसंद हैं, तो आपके मन में यह इच्छा जरूर होगी कि आप एक बार माउंट एवरेस्ट तक जाएं और इस चढ़ाई के रोमांच का मजा लें. यह चढ़ाई दुर्गम है और काफी अभ्यास और अथक प्रयास के बाद ही यहां जाया जा सकता है. भले ही वहां न जा पाएं, लेकिन इस बर्फीले रास्ते के एडवेंचर का मजा ले सकते हैं. इंटरनेट पर कुछ ऐसे वेबटूल्स हैं, जो आपको वहां के रियल एक्सपीरियंस से रू-ब-रू करवाते हैं. यदि यह एक्सपीरियंस 3डी हो जाये, तो कहना ही क्या?
माउंट एवरेस्ट का 3डी टूर
इसके लिए सबसे पहले आप यह वेबपेज ओपन करें. everestavalanchetragedy.com/mt-everest-journey.html आप जैसे ही स्टार्ट द क्लाइंब बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपको यहां क्लाइमेट महसूस होने लगेगा. इस ट्रेक में आपको सबसे पहले बस कैम्प दिखेगा. इसके बाद यह आपको खुम्बू आइसफॉल तक लेकर जाता है. आप बीच के ग्लेशियर और बर्फीले रास्तों को भी अनुभव कर सकते हैं. इसके बाद 19,038 फुट ऊंचाई से आगे की यात्र शुरू होती है. इसके बाद कैंप 1,2,3 और 4 होते हुए आप हिलेरी स्टेप तक पहुंच जाते हैं. आप यहां माउस को हिला कर किसी भी दिशा से दुनिया को देख सकते हैं. साथ ही यहां के बारे में हर जानकारी को भी पढ़ सकते हैं.