दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल को हराकर सनसनी फैलाने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी निक किरियोस का इस साल के विंबलडन में सफ़र ख़त्म हो गया है.
क्वार्टर फ़ाइनल में वे कनाडा के मिलोस रॉनिच से 6-7, 6-2, 6-4 और 7-6 से हार गए.
रॉनिच 106 साल बाद विंबलडन के सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाले कनाडा के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
वर्ष 1908 में कनाडा के रॉबर्ट पॉवेल ने विंबलडन के सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई थी.
प्रदर्शन

किरियोस ने चौथे दौर में नडाल को मात दी थी
ये किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में रॉनिच का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
इस साल के फ़्रेंच ओपन टेनिस में वे क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँचे थे.
सेमी फ़ाइनल में रॉनिच का मुक़ाबला रोजर फ़ेडरर से होगा.
जबकि जोकोविच और एंडी मरे को हराने वाले ग्रिगोर दिमित्रोफ़ में मुक़ाबला होगा.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं.)