विपक्षी नेता हो रहे मालामाल
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की मीडिया में इन दिनों नेताओं की आय पर बहस छिड़ी हुई है. इमरान की आय में पिछले तीन वर्षों में भारी कमी और विपक्ष के नेता शाहबाज की आय में निरंतर वृद्धि पाकिस्तान में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जबकि होता यह है कि राजनीति में आने के बाद प्राय: राजनेताओं की आय में वद्धि होती है. सोमवार को आयी डॉन अखबार की एक रपट के अनुसार, क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आये इमरान खान की शुद्ध आय पिछले तीन साल में 3.09 करोड़ रुपये घटी है.
2015 में इमरान की शुद्ध आय पाकिस्तानी रुपयों में 3.56 करोड़ रुपये थी. वर्ष 2016 में यह घटकर 1.29 करोड़ रुपये रह गयी और 2017 में यह 47 लाख रुपये पर आ गयी. वहीं पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ की शुद्ध आय में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है.
2015 में उनकी आय 76 लाख रुपये थी जो 2017 में बढ़कर एक करोड़ रुपये को पार कर गयी. वर्ष 2015 में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की कुल आय 10.5 करोड़ रुपये रही.
300 फीसदी गिरी इमरान की संपत्ति
2015 में खान की आय का एक बड़ा हिस्सा उनके इस्लामाबाद में एक अपार्टमेंट की बिक्री से मिला. इस अपार्टमेंट की ब्रिकी से उनकी आय में 10 लाख रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद 98 लाख रुपये विदेश से आये.
2016 में उनकी शुद्ध आय घटकर 1.29 करोड़ रुपये रह गयी जिसमें 74 लाख रुपये विदेशों से आये थे.