फ़ीफ़ा विश्व कप के एक रोमांचक मुक़ाबले में स्विटज़रलैंड को 1-0 से हराकर अर्जेंटीना ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
साओ पाअलो में हुए इस मुक़ाबले में दोनों ही टीमें 90 मिनट के खेल तक एक भी गोल न कर सकी और मैच अतिरिक्त समय में चला गया.
हालांकि स्विस टीम को शिकस्त मिली लेकिन स्विस गोलकीपर डिएगो बेनागियो की तारीफ़ करनी होगी जो अर्जेंटीना के फ़ारवर्ड खिलाड़ियों के लगातार हो रहे आक्रमण के सामने दीवार बन कर खड़े थे.
लेकिन मैच के 118 वें मिनट में अर्जेटीना के डी मारिया ने लियोनेल मेसी के पास पर गोल दाग़ कर अर्जेंटीना को 1-0 से जीत दिला दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)