सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ब्रिटेन के एंडी मरे ने विंबलडन के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
साल के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने फ़्रांस के जो विल्फ़्रेड सोंगा को मात दी, जबकि एंडी मरे ने दक्षिण अफ़्रीका के केविन एंडरसन को हराया.
जोकोविच ने 14वीं वरीयता प्राप्त सोंगा को 6-3, 6-4, 7-6 से मात दी. एंडी मरे ने भी एंडरसन को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 और 7-6 से हराया.
इन दोनों के अलावा ग्रिगॉर दिमित्रोव और मारिन चिलिच ने भी क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई.
महिलाओं के वर्ग में रूस की एकतेरिना मकरोवा ने पोलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त एग्निसज़का रडवांस्का को सीधे सेटों में 6-3 और 6-0 से हरा कर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई.
जबकि तीसरे दौर के एक मैच में जर्मनी की सबीन लिसिकी ने सर्बिया की एना इवानोविच को मात दी.
भारतीय चुनौती
पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक़ क़ुरैशी दूसरे दौर के मैच में पिछड़ रहे हैं.
उनका मैच अब मंगलवार को खेला जाएगा. सोमवार को जब मैच रोका गया, उस समय दोनों तीन सेटों में एक ही सेट जीत पाए थे.
मिक्स्ड डबल्स के मैच में भारत के लिएंडर पेस और कारा ब्लैक की जोड़ी हार गई. मिक्स्ड डबल्स में ही भारत की सानिया मिर्ज़ा और होरिया टेकाउ की जोड़ी का मैच पूरा नहीं हो पाया.
जब मैच निलंबित हुआ, उस समय दोनों की जोड़ी पहले सेट में 4-3 से आगे चल रही थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)