नयी दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शादी टूटने का कारण अधिक पढ़ा लिखा होना बताया है. उन्होंने सोमवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, शादी टूटने के पीछे लोगों का अधिक पढ़ा लिका होना है, जो लोग अधिक पढ़े लिखे होते है उनकी शादी टूटने की संभावना अधिक होती है.
उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा, अगर लोग ज्यादा पढ़े लिखें हो, तो उन्हें ईगो प्राब्लम होती है. दोनों एक दूसरे की बात कम सुनते है और झगड़े बढ़ने लगते है. इसकी तुलना में कम पढ़े लिखे लोगों में ईगो की समस्या कम होती और आपसी बातचीत के बाद वह किसी एक नतीजे तक पहुंचने में सफल होते है. वहीं दूसरी ओर ज्यादा पढ़े लिखे लोग तलाक को भी एक विकल्प की तरह देखते है.
शादी के बाद तलाक की नौबत तभी आती है. जब पढ़े लिखे लोग तलाक को बहुत सहज रूप से देखते है. भागवत ने आकड़ो का भी जिक्र करते हुए कहा कि अशिक्षित लोगों की तुलना में शिक्षित लोगों में तलाक लेने के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं.