विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों और खाड़ी के देशों में बहाल भारतीय राजदूतों और दिल्ली में मौजूद खाड़ी देशों के प्रतिनिधियों से मिलकर लड़ाई से जुझ रहे इराक़ में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षा मुहैया करवाने और वहां से निकालने को लेकर चर्चा की.
इराक़ में कुछ दिनों पहले 39 भारतीयों को अग़वा कर लिया गया था. वहां तक़रीबन 10,000 भारतीय नागरिक मौजूद हैं.
बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने संवाददाताओं को बताया कि इन मुल्कों ने भारत को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.
सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत वहां फंसे अपने नागिरकों को हर सुविधा मुहैया करवाने की कोशिश कर रहा है.
इराकी सेना ने तिकरित पर क़ब्ज़ा करने का दावा किया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तीन जगहों – नजफ़, कर्बला और बसरा में भारतीय कैम्प कार्यालय खोले गए हैं. इसके अलावा बग़दाद में मोबाइल यूनिट भी लांच की गई है.
इसके लिए अधिकारियों का एक दस्ता खासतौर पर वहां भेजा गया है.
उनके अनुसार फंसे नागरिकों को दस्तावेजी और निःशुल्क हवाई यात्रा की मदद दी जाएगी.
अकबरूद्दीन का कहना था कि भारतीय अधिकारी ज़रूरत पड़ने पर शहरी जिस कंपनी में काम कर रहे हैं वहां भी जाएंगे, उनके पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेज़ दुरूस्त करवाएंगे, कंपनी के साथ अगर कोई दिक्कत हो तो उसे दूर करने की कोशिश करेंगे और उनकी भारत वापसी की टिकट का इंतज़ाम भी करेंगे.
‘भारतीय नर्सें सुरक्षित’
प्रवक्ता ने कहा कि इन्हें कामर्शियल फ्लाइट से वापस भारत लाया जाएगा.
उन्होंने एक बार फिर तिकरित में फंसी 46 भारतीय नर्सों के सुरक्षित होने की बात कही और इस बात का खंडन किया कि उनके अस्पताल में बमबारी हुई है.
अपनी ज़िम्मेदारी पर इराक़ लौटीं चार भारतीय नर्सें
अकबरुद्दीन ने कहा कि अभी कुछ घंटे पहले ही उन नर्सों से बातचीत हुई है और वो सुरक्षित हैं.
उन्होंन कहा कि वहां सरकारी फौज़ें शहर पर पुनः कब्ज़े की कोशिश कर रही हैं, इसलिए आस-पास भारी बमबारी हो रही है और धमाकों से नर्सें काफ़ी डर गई हैं.
मंत्रालय ने इन कैंप कार्यालयों के नंबर भी जारी किए हैं.
हैल्पलाइन का नंबर:
बग़दाद में स्थापित मोबाइल यूनिट- 009647704444899/009647704843247
नजफ़ – 009647716511190 (अबू मैथन जॉर्ज)
009647716511181 (श्रीनिवास राव)
009647716511179 (राकेश सिंह)
ईमेल – controlroomnajaf@gmail.com.
कर्बला – 009647716511180 (अनिल सप्रा)
009647716511176 (जीवन सिंह)
ईमेल – controlroomkarbala@gmail.com and
बसरा – 009647716511182 (नरसिम्हा मुर्ति कप्पा)
009647716511178 (आसिफ शाह अहमद)
ईमेल – controlroombasrah@gmail.com
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)