Advertisement
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने दिया नया नारा- ‘मोदी है, तो मुमकिन है’
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के टोंक में पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नया नारा दिया है. कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस को कर्जमाफी का बुखार आता है टोंकराजस्थान के टोंक में विजय संकल्प रैली के साथ प्रधानमंत्री […]
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के टोंक में पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नया नारा दिया है. कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस को कर्जमाफी का बुखार आता है टोंकराजस्थान के टोंक में विजय संकल्प रैली के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज किया.
साल 2014 में पीएम मोदी के चुनावी अभियान का नारा था ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’, लेकिन 2019 के आम चुनाव की देहरी पर खड़ी जनता को प्रधानमंत्री ने ‘मोदी है तो, मुमकिन है’ का नया नारा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से एक ऐतिहासिक योजना लेकर आयी है.
यह वैसी योजना नहीं है, जो कांग्रेस हर दस वर्ष पर लेकर आती थी. कांग्रेस को चुनाव आते ही कर्ज-माफी का बुखार आता है. उनकी योजना का लाभ मात्र 20 फीसदी किसानों को होता था, लेकिन हमारी योजना का लाभ 90 फीसदी किसानों को मिलेगा, जो हर साल मिलेगा. दस साल में 7.5 लाख करोड़ रुपया सीधे किसानों के खाते में जमा होने वाला है.
भाजपा से गठबंधन जयललिता की तर्ज पर : अन्नाद्रमुक
चेन्नई. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ गठबंधन राष्ट्रीय हित में है. ऐसा दिवंगत नेता जे जयललिता के नक्शेकदम पर चलते हुए किया गया है, जिन्होंने 1998 में भगवा पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन किया था. जयललिता के 71वें जन्मदिन पर पार्टी नेता ओ पनीरसेल्वम और के पलानीस्वामी ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए यह बात कही.
बसपा के पूर्व मंत्री सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल
लखनऊ. प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रदेश कांग्रेस महासचिव बनने के बाद शनिवार को बसपा सरकार में मंत्री रहे देवेंद्र चिल्लू व रिटायर्ड आइएएस राम विशाल मिश्रा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये. प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दी. इसके पहले गुर्जर बिरादरी के कद्दावर नेता अवतार सिंह भड़ाना भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement