विश्व कप फुटबॉल : रोमांचक मैच में मेक्सिको को 2-1 गोल से हराया
फोर्तालेजा : इंजरी टाइम में मिले पेनाल्टी की बदौलत नीदरलैंड ने अंतिम 16 के मैच में मेक्सिको को 2-1 से हरा कर विश्व कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. नीदरलैंड की ओर से श्नाइडर ने मैच के 88वें मिनट में, जबकि हुंतेलार ने इंजरी टाइम में पेनाल्टी किक के जरिये गोल किये. वहीं मेक्सिको के लिए मैच के 48वें मिनट में जी डोस सांतोस ने गोल किया.
नीदरलैंड और मेक्सिको के बीच रविवार को खेला गया अंतिम सोलह का यह मैच में काफी रोमांचक रहा. मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा. दूसरे हाफ के 48वें मिनट में मेक्सिको ने 1-0 की बढ़त हासिल की, जब जी डोस सांतोस ने डेली ब्लाइंड के पास पर गोल किया. दो साल में सांतोस का यह पहला गोल था. इसके बाद नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने वापसी की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें मैच के 88वें मिनट में सफलता मिली. नीदरलैंड के स्टार वेस्ली श्नाइडर ने हाफ वॉली के जरिये गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. मैच के अंतिम क्षणों में जब लगने लगा कि मैच ड्रॉ हो जायेगा और अतिरिक्त समय पर जायेगा, उसी वक्त इंजरी टाइम में मेक्सिको के मार्केज के फाउल पर रेफरी ने नीदरलैंड को पेनाल्टी दे दिया, जिसे हुंतेलार ने गोल में बदल कर टीम को 2-1 से जीत दिला दी.
इससे पूर्व नीदरलैंड की टीम खेल के शुरू में कुछ दबाव में दिखी और वह अपने चिर परिचित अंदाज में खुल कर नहीं खेल पायी, लेकिन उसने धीरे-धीरे लय हासिल करने के बाद दबदबा बनाना शुरू किया. पूरे मैच के दौरान फोर्तालेजा में भीषण गरमी और उमस के कारण दो बार कूलिंग ब्रेक भी दिया गया.
जी डोस सांटोस द्वारा मैच के 48वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत मेक्सिको ने विश्व कप फुटबॉल के प्री क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को 1-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. मैच शुरू से काफी रोमांचक रहा. मैच के दूसरे मिनट में ही मेक्सिको को गोल करने का मौका मिला, जब एम लुयान ने करीब 35 गज की दूरी से गोल करने की कोशिश की.