स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) ने जूनियर इंजिनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मकैनिकल एवं क्वॉन्टिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रैक्ट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये भर्तियां ग्रुप बी (नॉन गैजेटिड) पदों पर और 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक लेवल-6 (रुपये 35400-112400/-) पे मैट्रिक्स में होनी है. फिलहाल वेकंसी की संख्या घोषित नहीं की गई है. इसके बारे में बाद में पता चलेगा.
एसएससी जेइ रिक्रूटमेंट 2019: आवेदन की आखिरी तारीख: 25 फरवरी, 2019 (शाम के 5 बजे तक)
ऑनलाइन फीस भुगतान की आखिरी तारीख: फीस भुगतान की आखिरी तारीख: 27 फरवरी, 2019
बैंक के कार्य दिवस के दौरान चालान के माध्यम से भुगतान की आखिरी तारीख: 28 फरवरी, 2019
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर 1) की तारीख: 23 सितंबर से 27 सितंबर, 2019
दूसरे पेपर की तारीख (कन्वेंशनल): 29 दिसंबर, 2019
एसएससी जेइ रिक्रूटमेंट 2019: पात्रता की शर्तें
जिस पद के लिए कैंडिडेट को अप्लाई करना होगा, इंजिनियरिंग की उस संबंधित ब्रांच में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है. कैंडिडेट्स को पहले आधिकारिक विज्ञापन को गौर से पढ़ना चाहिए और उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. कुछ पदों के लिए काम करने का अनुभव भी अनिवार्य है.
एसएससी जेइ रिक्रूटमेंट 2019: आयु सीमा डाक विभाग के पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 27 साल है. केंद्रीय जल आयोग और केंद्रीय लोक कार्य विभाग के पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 साल है. अन्य सभी विभागों में पदों के लिए अधिकतम आयु 30 साल है.
अप्लाइ करने के लिए इस लिंक पर जायें https://ssc.nic.in/Portal/Apply