कसमार : दांतू गांव में बोकारो-रामगढ़ उच्च पथ पर शनिवार को शाम करीब आठ बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव निवासी सरजूलाल मांझी (उम्र 60 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना में इनकी पुत्री शकुंतला कुमारी (18 वर्ष) घायल हो गयी है.
जानकारी के अनुसार, सरजूलाल अपनी ससुराल तुपकाडीह गया था. शाम को अपनी बेटी के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में दांतू में एनएच के किनारे पहले से खड़े 407 वाहन में जाकर टक्कर मार दी. उसे तुरंत पेटरवार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.