पिछले कुछ हफ़्तों से आइसिस यानी इस्लामिक स्टेट इन इराक़ एंड अल शम्स के हमलों से इराक़ दहल गया है. आइसिस चरमपंथियों ने इराक़ के कई अहम शहरों को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है. हमलों में अब तक एक हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और दस लाख से ज्यादा लोग बेघर हुए हैं. इस बीच संकट के हल के लिए अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक गतिविधियां भी तेज़ हो गई हैं. इराक़ संकट और उसके प्रभाव की पूरी जानकारी के लए बीबीसी हिंदी के टीवी कार्यक्रम ग्लोबल इंडिया की रिपोर्ट देखिए.
…………………………
बीबीसी हिंदी का ग्लोबल इंडिया कार्यक्रम आप ईटीवी नेटवर्क पर देख सकते हैं.
शुक्रवार
शाम साढ़े पाँच बजे – ईटीवी राजस्थान
रात आठ बजे – ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़
शनिवार
रात आठ बजे –ईटीवी उर्दू
पुन: प्रसारण – रात साढ़े आठ बजे –ईटीवी राजस्थान
पुन: प्रसारण – रात साढ़े नौ बजे–ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़
रविवार
पुन: प्रसारण – सुबह 11.00 बजे – ईटीवी के सभी हिंदी चैनल
रविवार – पुन: प्रसारण – सुबह 10.30 बजे – ईटीवी उर्दू