23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन में संघर्ष विराम की समय सीमा बढ़ी

यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने देश के पूर्वी इलाक़े में लड़ रहे रूसी समर्थक अलगाववादियों के साथ एक हफ़्ते का संघर्ष विराम और तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि वह शांति योजना पर प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं. पोरोशेंको ने 20 जून को जिस 15 सूत्रीय शांति योजना का […]

यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने देश के पूर्वी इलाक़े में लड़ रहे रूसी समर्थक अलगाववादियों के साथ एक हफ़्ते का संघर्ष विराम और तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि वह शांति योजना पर प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं.

पोरोशेंको ने 20 जून को जिस 15 सूत्रीय शांति योजना का प्रस्ताव रखा है, उसमें सत्ता के विकेंद्रीकरण और स्थानीय और संसदीय चुनाव जल्द कराने का वादा किया गया है.

दोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों में कुछ विद्रोही नेताओं ने कहा कि वे संघर्ष विराम का पालन करेंगे, लेकिन दूसरे नेताओं ने इसे ख़ारिज कर दिया.

पोरोशेंको ने यह घोषणा यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ एक अहम व्यापार संधि पर हस्ताक्षर के कुछ घंटे बाद की, जो हाल के संकट की एक वजह भी रहा है.

उन्होंने कहा कि यह एक ‘ऐतिहासिक’ पल है, वहीं दूसरी ओर रूस ने इसका "परिणाम" भुगतने की चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन दो हिस्सों में बँट जाएगा.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पहले कहा था कि वह संघर्ष विराम का स्वागत करेंगे पर अगर यह अलगाववादियों को हथियार डालने की चेतावनी है तो वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे.

वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दीर्घकालिक संघर्ष विराम पर जोर दिया है ताकि यूक्रेनी सरकार और अलगाववादियों के बीच बातचीत हो सके साथ ही उन्होंने पोरोशेंको से "शांति, वार्ता और समझौते की राह" पर चलने की गुज़ारिश की है.

यूरोपीय संघ से क़रार

यूक्रेन के नीतिगत पहलुओं से जुड़े यूरोपीय परिषद के दस्तावेज़ के मुताबिक़ सोमवार तक कुछ अहम क़दमों की उम्मीद की जा सकती है.

इसमें तीन प्रमुख चौकियां यूक्रेन सेना को सौंपने और "राष्ट्रपति पोरोशेंको की शांति योजना के क्रियान्वयन के लिए बातचीत शुरू करने" जैसी पहल शामिल है.

संघर्ष विराम की समय सीमा शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे ख़त्म हो गई थी.

पूर्वी इलाक़े के अलगाववादियों ने शुक्रवार को मध्यस्थों के साथ बातचीत की, जिनमें यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति लियोनिद कुचमा, यूक्रेन में मास्को के राजदूत और यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन, ओएससीई शामिल हैं.

पूर्वी इलाक़े में स्वघोषित "दोनेत्स्क जनवादी गणराज्य" के नेता एलेक्जैंडर बोरोडे ने कहा कि नया संघर्ष विराम 30 जून तक रहेगा.

यूक्रेन के रूस समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को अपदस्थ करने और क्राईमिया को रूस में शामिल करने की वजह से रूस और यूक्रेन के बीच विवाद पैदा हुआ था.

पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों और सेना के बीच संघर्ष में अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें