दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न श्रेणी के कुल 264 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं. इसके अंतर्गत असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां की जायेंगी. ये पद अलग-अलग विषयों के लिए विभिन्न विभागों में भरे जायेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि एक मार्च 2019 है.
विभाग का नाम : एमसीडी
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 07 (अनारक्षित- 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष.
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड-पे 4600 रुपये.
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), पद : 13 (अनारक्षित- 07)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
lइसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष.
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड-पे 4600 रुपये.
जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 103 (अनारक्षित- 54)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो. अथवा
lसिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ सिविल इंजीनियर के तौर पर कार्य करने का दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष.
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड-पे 4200 रुपये.
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 20 (अनारक्षित- 11)
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अथवा
lइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ सिविल इंजीनियर के तौर पर कार्य करने का दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष.
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड-पे 4200 रुपये.
विभाग का नाम : एनडीएमसी
जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 33 (अनारक्षित- 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए.
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष.
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड-पे 4200 रुपये.
विभाग का नाम : डीयूएसआईबी
जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 61 (अनारक्षित- 08)
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
lसिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो.
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष.
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड-पे 4200 रुपये.
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 27 (अनारक्षित- 12)
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त हो.
अथवा
lइलेक्ट्रिकल अथवा मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष.
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड-पे 4200 रुपये.
आवेदन शुल्क : 100 रुपये. एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
lशुल्क का भुगतान ऑनलाइन एसबीआई ई-पे के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को वेबसाइट ( www.dsssb.delhigovt.nic.in) पर लॉगइन करना होगा. होमपेज खुलने पर बाईं ओर दि गए वैकेंसी एडवर्टाज्ड ऑप्शन पर क्लिक करें.