अल चोरो (बेलीविया) : बोलीविया के अल चोरो में भूस्खलन के कारण राजमार्ग पर कई कारें धंस जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी है. भूस्खलन के कारण कम से कम 18 अन्य लोग घायल हुए हैं.
अधिकारियों ने यह भी बताया कि पिछले तीन दिन से जारी भारी बारिश के कारण इसी स्थान पर फिर से ताजा भूस्खलन हुए. हालांकि, इनके कारण किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
लोक निर्माण कार्य प्रमुख ऑस्कर कोका ने बताया कि भूस्खलन के कारण 200 मीटर नीचे धंसी दो कारों से शव बरामद किये गये हैं. पुलिस जनरल रोमुलो डेलगाडो ने बताया कि मृतकों में छह वयस्क और पांच नाबालिग हैं.