अपनी ही मेज़बानी में विश्व कप फुटबॉल खेल रही ब्राज़ील ने सोमवार को ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में कैमरून को 4-1 के बड़े अंतर से मात देकर अंतिम सोलह टीमों में जगह बना ली.
अब अगले दौर में ब्राज़ील का सामना चिली से होगा.
इसी ग्रुप से मेक्सिको ने भी सोमवार को क्रोएशिया को 3-1 से हराते हुए अंतिम सोलह में अपनी जगह पक्की की. ग्रुप-ए में मेज़बान ब्राज़ील ने दो जीत और एक ड्रॉ से हासिल सात अंकों के साथ गोल औसत के आधार पर शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई. वही मेक्सिको ने भी दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सात अंक हासिल किए.
ब्राज़ील ने अभी तक सात गोल किए है जबकि उसके ख़िलाफ दो गोल हुए हैं. वही मैक्सिको ने चार गोल किए हैं और उसके ख़िलाफ़ एक गोल हुआ.
ब्राज़ील और कैमरून के बीच कल बेहद तेज़ गति से मैच खेला गया. ब्राज़ील के हीरो साबित हुए नेमार ने खेल के 17वें और 35वें मिनट में गोल किए. वैसे इसी बीच कैमरून के माटिप ने 26वें मिनट में बराबरी का गोल कर ब्राज़ील के समर्थकों को हैरान कर दिया था.
प्रशंसकों की खुशी
इस मैच में ब्राज़ील के लिए फ्रेड ने 49वें मिनट में गोल कर टीम को 3-1 की बढ़त दिलाई तो 84वें मिनट में फ़र्नांडिन्हो ने गोल कर कोच स्कोलारी को बड़ी राहत की सांस दी. इससे पहले गोल करने की ज़िम्मेदारी मानो नेमार पर ही थी.
इस मुक़ाबले को ब्राज़ील में ही स्टेडियम में देख रहे थे खेल पत्रकार शोभन सक्सेना. शोभन सक्सेना ने बताया कि इस जीत के बाद ब्राज़ील के समर्थको का उत्साह सातवें आसमान पर था.
उनका कहना था, "प्रशंसक मैच समाप्त होने के बाद बीयर पी रहे थे, सांबा की धुन पर नाच रहे थे." ब्राज़ील के खेल के बारे में शोभन सक्सेना कहते हैं कि ब्राज़ील की टीम का डिफेंस थोड़ा कमज़ोर दिखाई दिया लेकिन ब्राज़ील शायद ऐसे ही खेलती है. अब ब्राज़ील और चिली के बीच अगले दौर का मैच खेला जाएगा.
इस मैच को लेकर जाने-माने फुटबॉल समीक्षक नोवी कपाडिया दिलचस्प जानकारी देते हुए कहते हैं कि नेमार अभी तक विश्व कप में चार गोल कर चुके है. वह अभी तक टॉप स्कोरर हैं. ब्राज़ील की जीत में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है.
100 गोल करेंगे नेमार?
22 साल के नेमार के 52 मैच में 35 गोल हो चुके हैं और उनमें क्षमता है कि वह 100 अंतराष्ट्रीय गोल कर सकें. इसके अलावा यह ब्राज़ील का विश्व कप में 100वां मैच था. यही नहीं इस हाई स्कोरिंग विश्व कप में नेमार ने जब कल दूसरा गोल किया तो यह इस विश्व कप का भी 100वां गोल था.
दूसरी तरफ़ क्रोएशिया और मेक्सिको के बीच अगले दौर में पहुंचने के लिए खेल के पहले हाफ़ में कडा संघर्ष हुआ और दोनो टीमें गोलरहित बराबरी पर थी.
इसके बाद दूसरे हाफ में मेक्सिको ने अच्छा खेल दिखाया और क्रोएशिया को टिकने नहीं दिया. मेक्सिको के लिए गुआरडाडो, राफेल मारक़्वेज़ और हरनांडेज़ ने गोल किए जबकि क्रोएशिया के लिए पेरिसिस ने एकमात्र गोल किया.
इस मैच में कुछ इस तरह के समीकरण थे कि क्रोएशिया को अगले दौर में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत ज़रूरी थी जबकि मेक्सिको अगर ड्रॉ भी खेलता तो भी अगले दौर में पहुंच जाता.
आख़िरकार मेक्सिको ने तमाम अगर-मगर समाप्त करते हुए क्रोएशिया को 3-1 से मात दी और अगले दौर में पहुंचा. अब यह बात अलग है कि नॉकआउट दौर में उसका सामना नीदरलैंड्स से होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)