22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लैट 2019 से बनेगी राह, कानून में ऐसे बनाएं भविष्य

कानून भारत समेत पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय करियर विकल्प है. अब यह करियर केवल अदालतों तक सीमित नहीं है. विभिन्न कॉरपोरेट घरानों, कानून फर्म, प्रशासनिक और न्यायिक फर्म में कानून पेशेवरों के लिए आकर्षक रास्ते खुल रहे हैं. यदि आप कानून में भविष्य बनाने का इरादा लेकर किसी प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ाई करना […]

कानून भारत समेत पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय करियर विकल्प है. अब यह करियर केवल अदालतों तक सीमित नहीं है. विभिन्न कॉरपोरेट घरानों, कानून फर्म, प्रशासनिक और न्यायिक फर्म में कानून पेशेवरों के लिए आकर्षक रास्ते खुल रहे हैं. यदि आप कानून में भविष्य बनाने का इरादा लेकर किसी प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो क्लैट-2019 के साथ आगे बढ़ सकते हैं. जानें लॉ के यूजी, पीजी कोर्स में प्रवेश दिलानेवाली इस परीक्षा के बारे में विस्तार से…
प्रीति सिंह परिहार
का नून निश्चित रूप से बेहतरीन संभावनाओं वाला एक सम्मानित पेशा है. समय के साथ कानून पेशवरों के लिए लगातार अच्छी आयवाले नये मौके सृजित हुए हैं. इसलिए आज भी बड़े पैमाने पर युवा लॉ कोर्स की ओर रुख करते हैं.
पिछले दो दशक में देश में कानूनी शिक्षा में बहुत बदलाव आया है. कई उत्कृष्ट लॉ संस्थानों की स्थापना हुई है. इनके लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. ऐसी ही एक अहम प्रवेश परीक्षा है कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट). इसमें सफलता हासिल कर आप देश के 21 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों में प्रवेश का रास्ता बना सकते हैं.
क्लैट-2019 के लिए करें आवेदन
किसी प्रतिष्ठित संस्थान से कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो क्लैट -2019 आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से देश के प्रमुख संस्थानों में लॉ के यूजी एवं पीजी कोर्स में प्रवेश मिलता है.
क्लैट-2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसमें शामिल होने के लिए अाप 31 मार्च, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. इस बार क्लैट का आयोजन 12 मई, 2019 को किया जायेगा.
आवेदन के लिए योग्यता
क्लैट के माध्यम से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 10+2 या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के 10+2 में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए. ऐसे छात्र, जो 2019 में मार्च/अप्रैल में होनेवाली 10+2 की परीक्षा देनेवाले हैं, क्लैट में शामिल हो सकते हैं.
क्लैट के माध्यम से पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में एलएलबी या इसके समकक्ष डिग्री आवश्यक है. ऐसे छात्र, जो 2019 में अप्रैल/मई में एलएलबी या समकक्ष कोर्स की फाइनल ईयर परीक्षा देनेवाले हैं, यह प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं.
पाठ्यक्रम एवं पैटर्न के बारे में जानें
अंडर ग्रेजुएट कोर्स : यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाले क्लैट-2019 का कुल 200 अंक का पेपर होगा. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी, जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में इंग्लिश सहित काॅम्प्रिहेन्शन के 40 अंक, जनरल नॉलेज एवं करेंट अफेयर्स के 50 अंक, एलीमेंट्री मैथमेटिक्स (न्यूमेरिकल एबिलिटी) के 20 अंक, लीगल एप्टीट्यूड के 50 अंक एवं लॉजिकल रीजनिंग के 40 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. प्रति एक गलत जवाब पर 0.25 अंक काट लिये जायेंगे.
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स : पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ली जानेवाली प्रवेश परीक्षा क्लैट-2019 में कुल 150 अंक के प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा.
कानून और समसामयिक मुद्दों पर 50 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. कॉन्स्टिट्यूशनल लाॅ के 40 अंक एवं लॉ के अन्य विषयों, जैसे कॉन्ट्रेक्ट, टॉर्ट, क्रिमिनल लॉ, इंटरनेशनल लॉ, आईपीआर और न्यायशास्त्र 60 अंक के प्रश्न होंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग है. एक गलत उत्तर पर 0.25 काट लिये जायेंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी
क्लैट-2019 की वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in से ऑनलाइन आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए दी गयी वेबसाइट देखें.
अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2019.
वेबसाइट : https://clatconsortiumofnlu.ac.in/
कानून की नयी करियर राहें
मौजूदा समय में लॉ से ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन करनेवालों के सामने एक पेशेवर वकील के तौर पर शुरुआत करने के अलावा भी अनेक करियर राहें उपलब्ध हैं. आप लीगल एनालिस्ट, लीगल एडवाइजर, डॉक्यूमेंट ड्राफ्टिंग लॉयर, साइबर लॉ एक्सपर्ट, लीगल जर्नलिस्ट, ह्यूमन राइट्स लाॅयर, एकेडमीशियन, लेबर और इंप्लॉयमेंट लॉयर आदि
के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें