बालुरघाट : गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर कल रात को एक विशेष अभियान चला कर तृणमूल छात्र परिषद के एक सदस्य को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बालुरघाट के आर्य समिति इलाके से विश्व प्रतीक देव नामक उस सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक वन शटर बरामद किया गया है.
पंचायत चुनाव के पहले एक छात्र नेता के घर से आग्नेयास्त्र बरामद की घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है. जानकारी के अनुसार बालुरघाट कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र विश्व प्रतीक देव तृणमूल छात्र परिषद का सदस्य है. हालांकि इस मामले में तृणमूल की ओर से कोई बयान नहीं मिल पाया है.
पीएसयू के जिला सचिव सरोज कुंडू ने बताया कि अवैध रूप से आगन्यास्त्र रखने के आरोप में पुलिस ने तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य को गिरफ्तार किया है. डीएसपी (सदर) उत्तम घोष ने बताया कि आज उसे बालुरघाट जिला अदालते में पेश किया गया है. उसे पुलिस हिरासत में लेने के लिए अदालत से अपील की गयी है.