17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर से लड़ रहे हैं राकेश रोशन, ऋतिक ने बताया

<p>बॉलीवुड में एक और से​लिब्रिटी कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं. पूर्व अभिनेता और प्रोड्यूसर राकेश रोशन को कैंसर है और वो जल्द ही सर्जरी कराने वाले हैं. </p><p>अभिनेता ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता राकेश रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने पिता को कैंसर होने […]

<p>बॉलीवुड में एक और से​लिब्रिटी कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं. पूर्व अभिनेता और प्रोड्यूसर राकेश रोशन को कैंसर है और वो जल्द ही सर्जरी कराने वाले हैं. </p><p>अभिनेता ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता राकेश रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने पिता को कैंसर होने की बात लिखी है. </p><p>उन्होंने बताया है कि कुछ हफ़्तों पहले ही उन्हें कैंसर होने का पता चला है और वो इसके शुरुआती स्तर पर हैं. </p><p>ऋतिक रोशन ने लिखा है, ”इस सुबह मैंने पिता से एक फोटो के लिए कहा. मुझे पता था कि वो सर्जरी के दिन भी जिम जाना नहीं भूलेंगे. कुछ हफ़्ते पहले उन्हें स्क्वेमस सेल कर्सिनोमा नाम के गले के कैंसर के शुरुआती स्तर पर होने का पता चला है. लेकिन, वो इससे लड़ाई शुरू करने के लिए आज पूरे जोश में हैं. एक परिवार के तौर पर हम सौभाग्यशाली हैं और ऐसे लीडर को पाकर धन्य हैं.”</p><p>पिछले कुछ समय में और भी सेलिब्रिटी को कैंसर होने की ख़बरें सामने आई है. </p><p><a href="https://www.instagram.com/p/BsW-YxsnUtI/">https://www.instagram.com/p/BsW-YxsnUtI/</a></p><h1>सोनाली बेंद्रे को कैंसर </h1><p>इससे पहले अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को कैंसर होने का पता चला था. इसके इलाज के लिए वो न्यूयॉर्क गई थीं और अब वापस भारत भी लौट चुकी हैं. </p><p>उन्हें हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर हुआ था. उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी बीमारी की जानकारी दी थी. </p><p>सोनाली बेंद्रे ने लिखा था, ”हाल ही में जांच के बाद ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर है. इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी. लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई.”</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-46425980">कैंसर को हरा मुस्कुराती हुई लौट आईं सोनाली</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-44722465">सोनाली बेंद्रे को कौन सा कैंसर हुआ है?</a></li> </ul><p>सोनाली ने करीब छह महीने न्यूयॉर्क में इलाज कराया था और पिछले साल दिसंबर में मुंबई वापस लौटीं. </p><p>उनके पति गोल्डी बहल ने बताया था कि सोनाली ठीक हो रही हैं. अब वो हमेशा के लिए वापस आ गई हैं. अभी के लिए इलाज ख़त्म हो गया है. हालांकि, बीमारी फिर वापस आ सकती है इसलिए लगातार चेकअप होता रहेगा.</p><p>भारत वापसी से एक दिन पहले सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट भी लिखी थी.</p><p><a href="https://www.instagram.com/p/BoshZmWFXAx/">https://www.instagram.com/p/BoshZmWFXAx/</a></p><h1>ऋषि कपूर इलाज के लिए गए अमरीका</h1><p>वहीं, अभिनेता ​ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर भी चर्चा चल रही है. उन्होंने 29 सितंबर 2018 को एक ट्वीट किया था जिसमें इलाज के लिए अमरीका जाने की बात लिखी थी. </p><p>इसके बाद उनकी पत्नी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इसमें वह बदले हुए और बीमार लग रहे हैं. उसके बाद से ही ऋषि कपूर को कैंसर होने का अंदाज़ा लगाया जाने लगे. </p><p>सोशल मीडिया पर चलने लगा ​कि वो अमरीका कैंसर के इलाज के लिए ही गए हैं. हालांकि, बाद में उनके भाई रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कैंसर की खबरों पर अपनी बात रखी. </p><p>उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. लोगों को जो बातें कहनी हैं उन्हें कहने दो. उनके फोटो से दिखाई देता है कि उनका स्वास्थ्य अच्छा हो रहा है. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-44709425">कैसे लड़ रही हैं सोनाली बेंद्रे इस जानलेवा बीमारी से</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-44353630">क्या ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी ज़रूरी है? </a></li> </ul><h1>ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर</h1><p>इसी दौरान अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को भी ब्रेस्ट कैंसर होने की बात सामने आई थी. </p><p>आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी. </p><p>ताहिरा कश्यप का इलाज चल रहा है. उन्होंने अपने आखिरी कीमोथेरेपी सेशन पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी लिखा है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें