<p>उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के एक गांव में दो सगी बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई मिलने के बाद संशय का माहौल है.</p><p>पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. परिवार ने भी पुलिस जांच पर भरोसा जताया है.</p><p>संभल के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बीबीसी को बताया, "पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में दोनों लड़कियों के शरीर पर कोई चोट मिलने या किसी तरह के उत्पीड़न की बात सामने नहीं आई है. हम इसे आत्महत्या का मामला मान रहे हैं."</p><p>संभल की गुन्नौर कोतवाली के दीपपुर गांव की रहने वाली दो नाबालिग बहनों कविता और मीरा के शव रविवार सुबह पिलखन के पेड़ से लटकते मिले थे.</p><p>संदिग्ध हालात में दो बच्चियों की मौत के बाद कई सवाल उठे थे. </p><p>पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया और उनके विसरा को भी सुरक्षित रखा गया है.</p><p>यूपी पुलिस की फ़ोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.</p><p>वहीं परिवार अभी ये समझ नहीं पा रहा है कि दोनों ही बहनों ने पेड़ से लटककर जान क्यों दी.</p><p>उनके पिता राम वीर सिंह ने कहा, "हम नहीं जानते की बच्चियों ने ऐसा क्यों किया. ईश्वर ही जाने क्या हुआ होगा."</p><p>दोनों बहनों को पशुओं को चारा न डालने की वजह से मां के डांटने की बात भी सामने आई है. </p><p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46711491">उत्तर प्रदेश: ‘ये कौन सा क़ानून है जो ग़रीबों की जान ले रहा है'</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46725365">यूपी में कौन दहशत में है- अपराधी या पुलिस?</a></p><p>शनिवार रात जब दोनों बहनें घर पर नहीं मिली तो परिवार ने उनकी तलाश भी की थी. </p><p>परिजनों का कहना है कि 17 साल की कविता और 16 साल की सीमा में बहुत प्यार था और दोनों बहनें हमेशा साथ ही रहती थीं.</p><p>वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों ही बहनों का रिश्ता तय कर दिया गया था और जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी. </p><p>उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में छात्राओं की मौत के कई मामले सामने आए हैं. </p><p>आगरा ज़िले में एक दलित छात्रा को जला कर मार दिए जाने के बाद प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे थे. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
क्या है संभल में दो बहनों के पेड़ से लटकते शवों का मामला
<p>उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के एक गांव में दो सगी बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई मिलने के बाद संशय का माहौल है.</p><p>पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. परिवार ने भी पुलिस जांच पर भरोसा जताया है.</p><p>संभल के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बीबीसी को बताया, "पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement