चंदवारा : चंदवारा प्रखंड के हरली चौराहा पर एक स्कॉरपियो नंबर ओआर 09 ई-7821 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद लोगों ने रोड जाम कर गाड़ी के चालक व उसके साथी को बंधक बना लिया.
जानकारी के अनुसार डीवीसी में कार्यरत ओम प्रकाश गुप्ता अपने भगीना बसंत कुमार गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था. इसी दौरान स्कॉरपियो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों लोग घायल हो गये.
गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश गुप्ता को रांची रेफर किया गया है. घटना के बाद बिरसोडीह मुखिया रवि शंकर प्रसाद की अगुवाई में लोगों ने फोर लेन को जाम कर दिया. ग्रामीण हरली चौराहा पर एक स्पीड ब्रेकर तथा घायलों के इलाज के लिए उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
जाम की सूचना मिलने पर डैम ओपी के एसआइ नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर जाम लगा हुआ था. ग्रामीण स्कॉरपियो जो त्रिवेणी कंपनी की बताया जाता है, के ड्राइवर दीपक चौधरी तथा उसके साथी सुदीप कुमार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.