27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कॉमेडी नाइट्स’ के बंदी

भारत का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स’ जितना हंसाता है, वो उतना रुलाता भी है. ये कहानी है सचिन आचार्य की जो कपिल शर्मा के शो को लाइव देखने अपने परिवार के साथ गए. मुंबई के रहने वाले सचिन का कहना है कि ‘शो पर वहां बैठे दर्शकों के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया […]

भारत का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स’ जितना हंसाता है, वो उतना रुलाता भी है. ये कहानी है सचिन आचार्य की जो कपिल शर्मा के शो को लाइव देखने अपने परिवार के साथ गए.

मुंबई के रहने वाले सचिन का कहना है कि ‘शो पर वहां बैठे दर्शकों के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया जाता. लंबी शूटिंग के चलते किसी को सीट से उठने नहीं दिया जाता.’

12 से 14 घंटे तक चलने वाली इस शो पर सचिन अपने दो बच्चों और अपनी बीवी के साथ पहुंचे थे.

सचिन का कहना है कि ‘शो पर न खाने, न पीने और न ही शौचालय जाने की अनुमति दी जाती है.

अगर एक बार शूटिंग शुरू हो जाए, तो दर्शकों को अपनी सीट से हिलने तक नहीं दिया जाता.

नेस–प्रीति केस का बड़ा दिन

पिछले गुरुवार को नेस वाडिया के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद प्रीती जिंटा अमरीका चली गईं थीं.

इस बीच उनके इस केस के मुतल्लिक बहुत कुछ हुआ. नेस वाडिया को अंडरवर्ल्ड से धमकी दी गई, पुलिस ने अपनी तहकीक़ात शुरू की और साथ ही प्रीति के भारत छोड़ने की बातें भी सामने आईं.

इन सभी बातों से पर्दा उठाने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रीति जिंटा आज भारत वापस आ रही हैं.

(नेस ने गाली-गलौज की और हाथ मरोड़ा: प्रीति)

पुलिस चाहती है कि प्रीति अपना ताज़ा बयान दर्ज करें, ताकि केस को ठीक से समझा जा सके. इस बीच पुलिस इस केस में छह लोगों के बयान ले चुकी है, जिनमें आईपीएल के सीओओ और बीसीसीआई सदस्य भी शामिल हैं.

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि क्या वाकई अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने नेस वाडिया को धमकी दी?

डॉन रवि पुजारी की कॉल ट्रेस की जा रही है, जिसके बाद उनकी आवाज़ की जांच क्राइम ब्रांच से करवाई जाएगी.

रेखा-कटरीना बनेंगी दोस्त

Undefined
'कॉमेडी नाइट्स' के बंदी 2

अभिनेत्री रेखा की फ़िल्मों में एक बार फिर वापसी होने वाली है.

‘रॉक ऑन’ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी फ़िल्म फ़ितूर में रेखा को कास्ट किया है. फ़िल्म में रेखा के साथ कटरीना कैफ़ भी नज़र आएंगी.

फ़िल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने फ़िल्म वर्कशॉप आयोजित की है. जहां ये दोनों मिलकर फ़िल्म के किरदार और रोल को समझ सकें. फ़िल्म में हीरो के रोल में आदित्य रॉय कपूर दिखेंगे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें