भारत ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 47 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ में अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम 17.4 ओवर में सिर्फ़ 58 रन पर आउट हो गई.
बारिश की वजह से मैच 41-41 ओवर का कर दिया गया था.
भारत की जीत के हीरो रहे स्टुअर्ट बिन्नी जिन्होंने 4.4 ओवर में महज़ चार रन देकर छह विकेट लिए. बाकी के चार विकेट मोहित शर्मा ने 22 रन देकर लिए.
बांग्लादेश के लिए अपना पहला मैच खेल रहे मिथुन अली ने 26 रन बनाए, मुशफ़ीकुर रहीम ने 11 रन का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा कोई खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को छू भी नहीं सका.
बल्लेबाज़ों का बुरा प्रदर्शन
इससे पहले भारत की पूरी टीम 25.3 ओवर में सिर्फ़ 105 रन पर आउट हो गई. बांग्लादेश के लिए अपना पहला वनडे खेल रहे तस्कीन अहमद ने पांच विकेट लिए.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया था.
भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही. रहाणे पारी की दूसरी ही गेंद पर बग़ैर खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद उथप्पा, रायडू और पुजारा भी सस्ते में आउट हो गए.
उथप्पा ने 14, रायडू ने एक और पुजारा ने 11 रन बनाए.पुजारा के आउट होने के बाद आए साहा सिर्फ़ पांच रन बनाकर मशरफ़े मुर्तज़ा की गेंद पर आउट हुए.
तस्कीन के पांच विकेट
हालांकि इस सिरीज़ के लिए भारत के कप्तान सुरेश रैना ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 27 रन बनाकर रन आउट हो गए. भारत के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. अक्षर पटेल ने आठ, स्टुअर्ट बिन्नी ने तीन, उमेश यादव ने 17 और अमित मिश्रा ने चार रन बनाए.
मोहित शर्मा ने चार रन बनाए और वो आख़िर तक आउट नहीं हुए.
तस्कीन अहमद ने आठ ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने उथप्पा, पुजारा, रायडू, बिन्नी और मिश्रा को आउट किया. मशरफ़े मुर्तज़ा ने नौ ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)