अमरीकी राज्य नेब्रास्का में सोमवार दोपहर बाद उठे बड़े बवंडरों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए.
ये बवंडर नेब्रास्का राज्य के पिलगर नामक क़स्बे में उठे. इस क़स्बे की आबादी क़रीब 350 है.
इन बवंडरों ने क़स्बे में काफी तबाही मचाई है. यहां के अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनके यहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.
प्रांत के कमिश्नर जेरी वेदरहाल्ट ने कहा कि इन बवंडरों की वजह से क़रीब आधे क़स्बे को नुक़सान पहुंचा है.
मौसम का अनुमान लगाने वाली एजेंसी नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक़ दोनों बवंडर एक मील की दूरी पर थे. मध्य नेब्रास्का के बुरवेल के पास भी एक बवंडर उठता देखा गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)