22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 साल का बच्चा और आमदनी करीब दो अरब रुपये!

<p>सात साल का एक बच्चा कितना कमा सकता है? आप कहेंगे कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे काम भी करते हैं क्या? </p><p>लेकिन नन्हे रेयान हर हफ़्ते यूट्यूब पर खिलौनों की रिव्यू करते हैं और इसके बदले उनके मम्मी-पापा को अच्छा पैसा मिल रहा है.</p><p>रेयान ने बीते साल 11 मिलियन डॉलर की कमाई की थी […]

<p>सात साल का एक बच्चा कितना कमा सकता है? आप कहेंगे कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे काम भी करते हैं क्या? </p><p>लेकिन नन्हे रेयान हर हफ़्ते यूट्यूब पर खिलौनों की रिव्यू करते हैं और इसके बदले उनके मम्मी-पापा को अच्छा पैसा मिल रहा है.</p><p>रेयान ने बीते साल 11 मिलियन डॉलर की कमाई की थी जो अब बढ़कर 22 मिलियन हो गई है. भारतीय मुद्रा में ये राशि लगभग दो अरब रुपये होती है.</p><p>यूट्यूब पर रेयान के वीडियो करोड़ों लोग देखते हैं. रेयान ट्वॉयजरिव्यू नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है.</p><h1>सितारों की सूची में नाम</h1><p>इस यूट्यूब चैनल के जरिए रेयान अपने व्यूअर्स को खिलौनों की दुनिया में ले जाते हैं. </p><p>फोर्ब्स मैगज़ीन ने उन्हें साल 2017 में दुनिया के सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाले सितारों की सूची में रखा था.</p><p>मार्च, 2015 में शुरू हुए रेयान ट्वॉयजरिव्यू के वीडियोज़ को अब तक 16 अरब से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.</p><p>लेकिन इतना मशहूर होने के बावजूद रेयान के बारे में दुनिया को ज्यादा जानकारी नहीं है. केवल इतना पता है कि वो अमरीकी हैं.</p><h1>यूट्यूब चैनल</h1><p>पिछले साल वॉशिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में रेयान की मां ने बताया, &quot;यूट्यूब चैनल का ख्याल तब आया जब वे तीन साल के थे. रेयान छोटी उम्र से ही खिलौनों की रिव्यू वाले टीवी चैनल्स ख़ूब देखा करते थे.&quot;</p><p>रेयान की मां ने अपनी पहचान न जाहिर करने की शर्त पर बताया था, &quot;एक दिन रेयान ने मुझसे कहा कि दूसरे बच्चों की तरह मैं यूट्यूब पर क्यों नहीं हूं. और तब हमने कहा कि हम ये कर सकते हैं. हम खिलौनों की एक दुकान पर गए, एक लीगो ट्रेन खरीदा और यहीं से शुरुआत हुई.&quot;</p><p>रेयान का एक वीडियो 80 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. मार्च, 2015 से हुए उनके यूट्यूब चैनल को साल खत्म होने से पहले जनवरी, 2016 में 10 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स मिल गए. फिलहाल रेयान के चैनल के एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. </p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=Tldlt2RhrDw">https://www.youtube.com/watch?v=Tldlt2RhrDw</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें