मेरी उम्र 28 वर्ष है. चोट के कारण मेरी दायें हाथ की तर्जनी उंगली फ्रैक्चर हो गयी थी. उंगली ठीक हो चुकी है, लेकिन हल्की चोट या ठंड में तेज दर्द होता है. क्या किसी अन्य समस्या के कारण भी ऐसा होता है ?
अमित कुमार, बेगूसराय
यह नस की समस्या के कारण हो सकता है. हड्डी सही तरीके से नहीं जुड़ने के कारण भी हो सकता है. फिजियोथेरेपिस्ट की मदद लें.
मेरे चाचा की उम्र 70 वर्ष है. कुछ दिनों से कमर दर्द से परेशान हैं. डॉक्टर ने स्लिप डिस्क बताया है. क्या यह दवाइयों से ठीक हो जायेगा ?
सुनील प्रसाद, गया
90 प्रतिशत स्लिप डिस्क रेस्ट, दवा एवं फिजियोथेरेपी से ठीक हो जाता है. 10 प्रतिशत में ऑपरेशन करना पड़ता है. हड्डी विशेषज्ञ से परामर्श लें.
मेरे पिता जी की उम्र 55 वर्ष है. एक वर्ष से चलने पर बायें घुटने में दर्द होता है. चलते समय थोड़ा लंगड़ा कर चलना पड़ता है. कृपया इसका उपचार बताएं.
कुणाल भगत, भागलपुर
इस उम्र में ऐसी समस्या अक्सर देखने को मिलती है. यह ऑस्टियो आर्थराइटिस हो सकता है. शुरुआती दौर में यह व्यायाम एवं दवा से ठीक हो जाता है. अंतिम स्टेज में नी रिप्लेसमेंट करना पड़ सकता है.
मेरे दादा जी की उम्र 80 वर्ष है. उनकी कमर धीरे-धीरे झुकने लगी है. क्या इसे झुकने से रोका जा सकता है ?
राजीव कुमार, दरभंगा
दादा जी को ऑस्टियोपोरोसिस यानी रीढ़ की हड्डी कमजोर हो सकती है. इसका इलाज संभव है. हड्डी रोग विशेषज्ञ से मिलें.
मेरी उम्र 25 वर्ष है. मैं कंप्यूटर ऑपरेटर हूं. कुछ समय से गले और कंधे के आस-पास तेज दर्द होता है. कृपया उपचार बताएं.
नीरज राय, पटना
यह आम समस्या है. इससे बचने के लिए हर आधे घंटे पर थोड़ा आराम करें. हर घंटे फिजियो की सलाह से हल्का व्यायाम करें.
डॉ संजय जायसवाल
ऑर्थोपेडिक सजर्न, एल के ऑर्थो सेंटर, रांची