23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमालिया की राजधानी में बम विस्फोट, 53 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

नैरोबी (केन्या): सोमालिया की राजधानी मोगादीशू के एक होटल में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी है. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सोमालिया के अस्पताल और पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि घायलों में कई […]

नैरोबी (केन्या): सोमालिया की राजधानी मोगादीशू के एक होटल में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी है. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सोमालिया के अस्पताल और पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि घायलों में कई लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं, जिसके कारण मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. हुसैन ने जो संख्या बतायी है, उसकी अस्पताल से प्राप्त आंकड़ों से पुष्टि हुई है.

मदीना अस्पताल में नर्स अहमद यूसुफ का कहना है कि मोगादीशू के अस्पताल घायलों का इलाज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद घायल शनिवार तक अस्पताल लाये जाते रहे थे.

मोगादीशू में शुक्रवार की दोपहर इस्लामी चरमपंथियों ने एक होटल के बाहर चार कार बमों में विस्फोट किया. तीन कार बमों में होटल के सामने विस्फोट हुआ, जबकि चौथे से घायलों का इलाज कर रहे चिकित्साकर्मियों को निशाना बनाया गया.

सोमालिया में इस्लामिक चरमपंथी विद्रोही अल-शबाब ने विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें