मोगादिशु : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक लोकप्रिय होटल के बाहर इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा किए गए चार कार बम विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए. तीन विस्फोट होटल के सामने हुए जबकि चौथा विस्फोट उस समय हुआ जब चिकित्साकर्मी घायलों को बचाने का प्रयास कर रहे थे.
कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि आत्मघाती बम हमला सहाफी होटल के बाहर हुआ जो कि सोमाली पुलिस बल के आपराधिक जांच विभाग की सड़क के निकट स्थित है. उन्होंने बताया कि कुछ पीड़ित इतने जल चुके हैं कि उनकी पहचान भी नहीं संभव है. सोमालिया के इस्लामिक चरमपंथी अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. मरने वाले में सहाफी होटल के प्रबंधक भी हैं. प्रबंधक के पिता (इस होटल के मालिक थे) की मौत 2015 में अल शबाब द्वारा हुए हमले में हुई थी.