विश्व कप फ़ुटबॉल 12 जून से ब्राज़ील में शुरु हो रहा है. एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की अंतिम तैयारियां हो रही हैं.
मैच 12 शहरों में खेले जाएंगे.
बीबीसी न्यूज़ ने ब्राज़ील के बारे में जानकारी जुटाई है, न सिर्फ़ ज़मीनी स्तर पर बल्कि आसमान से भी.
इसके लिए बीबीसी ने इस्तेमाल किया हेक्साकॉप्टर. हेक्साकॉप्टर यानी ड्रोन विमान जिससे उन जगहों को फ़िल्माया जा सकता है जहां तक इससे पहले पहुंचना मुमकिन नहीं था.
तो बीबीसी का हेक्साकॉप्टर पहुंचा आकाश में और अपने कैमरे में क़ैद किए ब्राज़ील के कुछ बेहद ख़ूबसूरत नज़ारे.