
गाड़ी में सवार सभी यात्री रूस के थे.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में एक सड़क हादसे में दो रूसी नागरिकों की मौत हो गई है.
उत्तरकाशी पुलिस ने बीबीसी से बातचीत में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.
हादसा उत्तरकाशी में हरसिल के नज़दीक भगोरी में हुआ.
उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी ने बताया, "हरसिल के पास एक टैम्पो ट्रेवलर भागीरथी में जा गिरा. इसमें रूस के 13 नागरिक सवार थे. ये लोग सुबह ऋषिकेश से चले थे और गंगोत्री जा रहे थे. दो लोगों की मौत हुई है, एक व्यक्ति पानी में बह गया और बाकी लोग ज़ख़्मी हैं."
जगतराम जोशी ने बताया कि हादसे में ज़ख़्मी लोगों को हेलीकॉप्टर से देहरादून के जॉली ग्रांट अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि मोड़ पर तेज़ गति से गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने वाहन का नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई. एक के अलावा सभी लोग गाड़ी से बाहर छिटक गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)