<p>फ़ोटोग्राफ़र चार्ली क्लिफ्ट और आर्टिस्ट केट फोरेस्टर के नए प्रोजक्ट में लोग अपने विचार और अपनी भावनाओं को अपने चेहरे पर लिख रहे हैं.</p><p>10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इस लेट्स टॉक अभियान को ब्रिटिश मेंटल हेल्थ का समर्थन हासिल है. इस अभियान ने लाखों लोगों को खुलकर ईमानदारी से अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया है.</p><p>चार्ली क्लिफ्ट इस अभियान के को-क्रिएटर हैं. उनको भी कभी मानसिक तनाव हुआ था जिसकी वजह से उन्हें एक साल के लिए यूनिवर्सिटी छोड़कर जाना पड़ा था.</p><p>विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर वे कहते हैं, "लेट्स टॉक मेरे लिए व्यक्तिगत परियोजना है."</p><p>"लोगों से खुलकर बात करने और लोगों की मदद के बाद मैं अपनी परेशानियों से बाहर निकल पाया. पहले छह महीनों तक मैंने अपने आप को कैद कर लिया था और दुनिया को नज़रअंदाज करने लगा था."</p><p>"फिर मेरे माता पिता ने मुझे एक कैमरा दिया. फ़ोटोग्राफ़ी ने मुझे घर से बाहर निकलने और लोगों से बात करने में मदद की. मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी फ़ोटोग्राफ़ी के इस्तेमाल के बाद ये परियोजना उन लोगों की ज़रूर मदद करेगी जिनका मानसिक स्वास्थ्य सही नहीं है."</p><p>परियोजना के लिए क्लिफ्ट ने प्रत्येक वालेंटियर का इंटरव्यू कर जाना कि वे अपने मानसिक स्वास्थ्य की दिक्कतों को किस तरह के शब्द देना चाहते हैं.</p><p>प्रत्येक व्यक्ति के इंटरव्यू से उन शब्दों और मुहावरों का चयन किया गया जो उनके अनुभवों को सही-सही बयान करते हैं.</p><p>फ़ोटो शूट वाले दिन फोरेस्टर ने लोगों के चेहरे पर उनके अनुभव लिखने के लिए घंटों उनके साथ बिताए. उनके विचारों को इस तरह खुलकर लिखने के बाद उसकी फ़ोटोग्राफ़ी की गई, जिसपर कई लोगों ने उनके जुनून और उनकी कठिनाइयों पर बात की.</p><p>इस परियोजना में जानेमाने चेहरे जैसे एलिस्टेयर कैंपबेल, स्यु पर्किन्स, एना रिचर्डसन, ब्रायनी गॉर्डन और जॉर्डन स्टीफेंस जैसे कुछ प्रसिद्ध चेहरों के साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया गया.</p><p>उनकी इस फ़ोटोग्राफ़ी को लंदन के रिजेंट्स प्लेस में देखा जा सकता है.</p><p>सभी तस्वीरों को चार्ली क्लिफ्ट ने लिया है, अधिक जानकारी के लिए <a href="https://www.letstalkcampaign.com/">लेट्स टॉक वेबसाइट</a> देखें.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
सबसे मुश्किल है भावनाओं का इज़हार
<p>फ़ोटोग्राफ़र चार्ली क्लिफ्ट और आर्टिस्ट केट फोरेस्टर के नए प्रोजक्ट में लोग अपने विचार और अपनी भावनाओं को अपने चेहरे पर लिख रहे हैं.</p><p>10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इस लेट्स टॉक अभियान को ब्रिटिश मेंटल हेल्थ का समर्थन हासिल है. इस अभियान ने लाखों लोगों को खुलकर ईमानदारी से अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement