23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांगो में तेल टैंकर से भिड़ा वाहन, 60 की मौत, कई बुरी तरह से झुलसे

किन्शासा : कांगो के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को एक राजमार्ग पर एक तेल टैंकर की दूसरे वाहन से भिंड़त के बाद कम से कम 60 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गये. यह हादसा राजधानी किन्शासा को अटलांटिक महासागर के तट पर स्थित देश के एकमात्र बंदरगाह मतादी […]

किन्शासा : कांगो के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को एक राजमार्ग पर एक तेल टैंकर की दूसरे वाहन से भिंड़त के बाद कम से कम 60 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गये. यह हादसा राजधानी किन्शासा को अटलांटिक महासागर के तट पर स्थित देश के एकमात्र बंदरगाह मतादी से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ.

किन्शासा के पश्चिम में लगभग 120 किलोमीटर दूर मबुबा गांव में एक प्रत्यक्षदर्शी फ्लोरियन ने कहा,‘‘ हमने 53 शव गिने है.” उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे सात अन्य लोगों की किसांतु में एक अस्पताल में मौत हो गयी. इससे पूर्व कांगो सेंट्रल क्षेत्र के अंतरिम गर्वनर अतोऊ माताबुआना ने कहा था, ‘‘50 लोगों की मौत हो गयी और 100 लोग झुलस गये.” यह जगह किसांतु शहर के पास है और राजधानी से पश्चिम में करीब 120 किलोमीटर दूर है.

संयुक्त राष्ट्र के रेडियो नेटवर्क ‘ओकपी रेडिया’ ने कहा, ‘टैंकर में विस्फोट से उठी आग की लपटे तेजी से फैली और इनकी चपेट में आसपास के मकान आ गये.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें