27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराकी यूनिवर्सिटी पर हमला, दर्जनों बंधक बनाए गए

इराक़ के रमादी शहर में चरमपंथियों ने एक यूनिवर्सिटी परिसर पर हमला कर वहां दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया है. एक छात्र ने बताया कि हमले से यूनिवर्सिटी परिसर में हड़कंप मच गया. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अनबार यूनिवर्सिटी के परिसर में हुए इस हमले में कुछ सुरक्षाकर्मी भी मारे गए […]

इराक़ के रमादी शहर में चरमपंथियों ने एक यूनिवर्सिटी परिसर पर हमला कर वहां दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया है.

एक छात्र ने बताया कि हमले से यूनिवर्सिटी परिसर में हड़कंप मच गया.

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अनबार यूनिवर्सिटी के परिसर में हुए इस हमले में कुछ सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं.

अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया है कि ये चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक नाम के संगठन से हैं.

पुलिस का कहना है कि हमलावर पड़ोसी अल-ताशा ज़िले से आए और उन्होंने यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार को जोड़ने वाले पुल को ध्वस्त कर दिया.

सुरक्षा बलों ने परिसर को सील कर दिया है और एएफ़पी के एक संवाददाता का कहना है कि सुरक्षा बलों का अभियान जारी है.

बताया जाता है कि दर्जनों छात्रों और शिक्षकों को छात्रावास में बंधक बना कर रखा गया है.

सांप्रदायिक हिंसा

इराक़ का पश्चिमी प्रांत अनबार देश में बढ़ती हुई सांप्रदायिक हिंसा का केंद्र बन गया है जहां बहुत से इलाक़े सुन्नी चरमपंथियों के नियंत्रण में हैं.

रमादी के कुछ हिस्से कई महीने से इनके नियंत्रण में हैं.

30 अप्रैल को हुए संसदीय चुनाव में हिंसा की वजह से इस प्रांत में मतदान नहीं हुआ.

प्रधानमंत्री नूरी मलिकी के गठबंधन ने चुनाव में जीत हासिल की लेकिन उन्हें बहुमत नहीं मिल पाया.

मलिकी अपना तीसरा कार्यकाल बरकरार रखना चाहते हैं लेकिन दूसरे दल उनका मुखर विरोध कर रहे हैं.

वे मलिकी को सांप्रदायिक हिंसा के लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं जिसमें इस साल 3,500 लोग मारे गए और उन पर यह भी आरोप है कि वह सत्ता पर एकाधिकार जमाने की कोशिश कर रहे हैं.

हालांकि मलिकी ने सीरिया में चल रहे संघर्ष की तरह ही यहां हिंसा का माहौल बनने के लिए बाहरी कारकों को ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मौजूदा राजनीतिक गतिरोध के लिए अपने विरोधियों को ज़िम्मेदार ठहराया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें