हवाला में शामिल होने के शक में ब्रिटेन में गिरफ़्तार किए गए पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेंट या एमक़्यूएम के नेता अल्ताफ़ हुसैन को पुलिस की शुरुआती जाँच के बाद ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है.
एमक़्यूएम के प्रवक्ता के मुताबिक अल्ताफ़ हुसैन को शुक्रवार देर रात लंदन के सदरक पुलिस स्टेशन से रिहा किया गया.
सशर्त ज़मानत
स्कॉटलैंड यार्ड के एक प्रवक्ता ने बीबीसी उर्दू से बातत करते हुए कहा है कि हवाला के मामले में हिरासत में लिए गए 60 साल के व्यक्ति को जुलाई तक के लिए ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है जबकि इस मामले की जाँच जारी है.
हालांकि प्रवक्ता ने ज़मानत की शर्तों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी.
लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस की वेबसाइट पर जारी होने वाली बयान के मुताबिक ये रिहाई पुलिस ज़मानत के तहत हुई है जिसका मतलब है कि अल्ताफ़ हुसैन को तय तिथि और वक़्त पर दोबारा थाने में हाज़िरी देनी होगी.
बयान में ये भी कहा गया है कि इस मामले की जाँच के दौरान इससे पहले भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें इस साल सितंबर तक के लिए ज़मानत पर रिहा किया गया है.
याद रहे कि लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस क़ानूनी कारणों से अल्ताफ़ हुसैन का नाम ज़ाहिर नहीं कर रही है.
इससे पहले एमक़्यूएम के नेता वासे जलील ने बीबीसी उर्दू को बताया था कि अल्ताफ़ हुसैन के वकील ने शुक्रवार शाम उनकी ज़मानत की अर्ज़ी दी थी.
पुलिस शुक्रवार सुबह अल्ताफ़ हुसैन को दोबारा सरदक थाने में लाई थी जहाँ उनसे कई घंटों पूछताछ की गई.
अल्ताफ़ हुसैन को मंगलवार की सुबह ब्रितानी पुलिस ने उत्तर पश्चिमी लंदन में उन के घर से हिरासत में लिया था. बाद में इलाज के लिए उन्हें वेलिंगटन अस्पताल भेज दिया गया था.
अस्पताल में मेडिकल जाँच के बाद डॉक्टरों को ये तय करना था कि लंदन पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है या नहीं.
रक़म बरामद
चंद महीने पहले लंदन पुलिस ने बीबीसी को बताया था कि डॉक्टर इमरान फ़ारूक़ के क़त्ल की जाँच के सिलसिले में अल्ताफ़ हुसैन के दफ़्तर पर छापेमारी के दौरान वहाँ से नक़द पैसा मिला था.
इसके बाद पुलिस ने 18 जून 2013 को उत्तरी लंदन के दो घरों पर छापा मारा था और वहां से भी पुलिस को काफ़ी रक़म बरामद हुई थी. पुलिस ने सरकारी तौर पर अभी तक ये नहीं बताया है कि उसने कुल कितनी रक़म बरामद की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)