<p>पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.</p><p>कुछ दिन पहले ही कोलकाता में बारिश के कारण माझेरहाट पुल ढह गया था, अब कोलकाता के बागड़ी बाज़ार में एक 6 मंज़िला इमारत में आग लग गई.</p><p>बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली के अनुसार यह आग बीती रात (रविवार) करीब ढाई बजे लगी. </p><p>बागड़ी बाज़ार दरअसल कोलकाता के मशहूर बड़ा बाज़ार इलाके में आता है, जो एशिया का मशहूर खुदरा बाज़ार है.</p><p>अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है, लेकिन आग को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी वजह से करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. </p><h1>बेकाबू आग</h1><p>आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 30 गाड़ियां मौके पर थीं. साथ ही दो हाइड्रॉलिक क्रेन भी लाई गईं.</p><p>हालांकि, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. </p><p>अमिताभ भट्टासाली ने बताया कि यह पूरा इलाका बेहद घना और भीड़भाड़ वाला है. इस वजह से दमकलकर्मियों को आग पर नियंत्रण पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.</p><p>आग बुझाने के लिए जिन दो हाइड्रॉलिक क्रेन को मंगवाया गया था जगह कम होने की वजह से ये क्रेनें बिल्डिंग के नज़दीक नहीं पहुंच पा रही थीं.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-45410400">कोलकाता में गिरा पुल, कई गाड़ियां दबीं</a></li> </ul><p>दमकलकर्मी आसपास की दूसरी बहुमंज़िला इमारतों पर चढ़कर बिल्डिंग में आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे.</p><p>इलाक़े के मेयर सोवन चटर्जी भी हालात का जायज़ा लेने के लिए घटनास्थल पर भी पहुंचे. उन्होंने बताया है कि बेहद घना इलाक़ा होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं.</p><p>आग के कारण आसपास के इलाक़े में ट्रैफ़िक में भी बदलाव किया गया. </p><p><a href="https://twitter.com/KPTrafficDept/status/1041138971126853632">https://twitter.com/KPTrafficDept/status/1041138971126853632</a></p><h1>आग लगने की वजह</h1><p>अभी तक आधिकारिक रूप से आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. </p><p>हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाक़े में बहुत-सी छोटी-छोटी दुकानें चलती हैं. बीती रात एक डियो-परफ़्यूम बेचने वाली दुकान में डियो के कैन में पहले विस्फ़ोट हुआ, जिसकी वजह से आग बढ़कर दूसरी छोटी दुकानों में लगी और उसके बाद वह नजदीक में मौजूद बिजली के एक ट्रांसफार्मर में जा लगी.</p><p>यहां से आग ने इस 6 मंज़िला इमारत को अपने चपेट मे ले लिया. </p><h1>पहले भी हुआ था हादसा</h1><p>बड़ा बाज़ार इलाक़े में साल 2008 में भी भीषण आग लग गई थी. तब यह आग नंदराम मार्केट में लगी थी.</p><p>उस समय वह आग लगभग सात दिन तक चलती रही थी और इसकी वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ था. अमिताभ ने बताया कि उस समय इस इलाके में हुए अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया था, लेकिन कोई नतीजा देखने को नहीं मिला. </p><p>बागड़ी बाज़ार में मुख्य रूप से घरों में इस्तेमाल होने वाला सामान बिकता है, इस वजह से यहां आग पकड़ने वाली चीज़ें भी ज़्यादा हैं.</p><p><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-44184823">क्या डूब जाएगा कोलकाता का तैरता बाज़ार?</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-45393665">इस भीषण आग में ‘खाक’ हुआ 200 साल का इतिहास</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
कई घंटों तक जलता रहा कोलकाता का बागड़ी बाज़ार
<p>पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.</p><p>कुछ दिन पहले ही कोलकाता में बारिश के कारण माझेरहाट पुल ढह गया था, अब कोलकाता के बागड़ी बाज़ार में एक 6 मंज़िला इमारत में आग लग गई.</p><p>बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली के अनुसार यह आग बीती रात (रविवार) करीब ढाई बजे लगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement