कोडरमा : झुमरीतिलैया गुमो वार्ड नंबर 20 दामोवीर मोहल्ला निवासी अजरुन राम चंद्रवंशी व गीता देवी के पुत्र सोनू कुमार चंद्रवंशी का चयन बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ पद पर हुआ है.
सोनू ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय मध्य विद्यालय गुमो (एक नाइट स्कूल), मैट्रिक की परीक्षा गांधी स्कूल तिलैया, आईकॉम की परीक्षा गोस्सनर कालेज रांची, बीकॉम की शिक्षा मारवाड़ी कॉलेज रांची तथा एमबीए रांची विश्वविद्यालय से किया है. सोनू सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई अमित कुमार को देते हैं. सोनू ने पुणो में योगदान दे दिया है.