बेकर्सफील्ड : कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में एक बंदूकधारी ने अपनी पत्नी सहित पांच लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. उसके बाद खुद को भी गोली मार ली.
केर्न काउंटी के शेरिफ डोनी यंगब्लड ने बताया कि गोलीबारी की घटना बुधवार शाम 5:30 बजे से थोड़ा पहले एक व्यापारिक स्थल और एक घर में हुई.
बेकर्सफील्ड लॉस एंजिलिस से करीब 90 मील उत्तर में है. घटना और पीड़ितों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है.