बालुरघाट : कालवैशाखी से मिट्टी की दीवार ढह जाने से मलबे में दब कर एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना शनिवार की शाम को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाने के बोल्ला ग्राम पंचायत के बिकुज गांव में घटी.
मृतक बच्ची की पहचान आठ वर्षीय रेजिना खातून के रूप में हुई है. दूसरी ओर शनिवार शाम को हुई कालवैशाखी व बारिश से से बोल्ला ग्राम पंचायत के 30 घर समेत पतिराम, अमृतखंड व चिंगिशपुर इलाके के करबी 50 घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. साथ ही इल इलाकों में खरबूजा खेती की क्षति हुई है. कई घरों के छत उड़ गये.
भारी संख्या में पौधे नष्ट हो गये. तूफान से 12 मवेशियों की मौत हो गयी है. बालुरघाट ब्लॉक के बीडीओ पंकज तमांग ने बताया कि तूफान से हुए नुकसान का आकलन किय जा रहा है. पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया करायी जायेगी.