22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसी डरावनी जगहों पर शादी क्यों कर रहे हैं लोग?

<p>हर कोई चाहता है कि उसकी शादी कुछ अलग और यादगार हो. तो फिर शादी के लिए ऐसी जगह क्यों न ढूंढ़े जहां आप इतना डर जाएं कि आपके पसीने छूट जाएं?</p><p>कुछ ऐसी ही शादी अमरीका के एक कपल ने की. उन्होंने यूटा के मोआब में एक विशाल खाई के ऊपर प्लास्टिक का एक नेट […]

<p>हर कोई चाहता है कि उसकी शादी कुछ अलग और यादगार हो. तो फिर शादी के लिए ऐसी जगह क्यों न ढूंढ़े जहां आप इतना डर जाएं कि आपके पसीने छूट जाएं?</p><p>कुछ ऐसी ही शादी अमरीका के एक कपल ने की. उन्होंने यूटा के मोआब में एक विशाल खाई के ऊपर प्लास्टिक का एक नेट लगाया और वहीं उनकी शादी हुई.</p><p>सच कहें तो उनकी शादी की तस्वीरें देखकर ही चक्कर आ जाता है. शादी का वेन्यू इतनी ऊंचाई पर है कि पूछिए मत और नीचे गहरी खाई. </p><p>वैसे तो उनकी शादी पिछले नवंबर में ही हो गई थी लेकिन चूंकि अभी फिर शादियों का सीज़न है, उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. </p><p>पहले कुछ वायरल साइट्स ने उनका वीडियो शेयर किया, जिसके बाद ये इंटरनेट पर छा गया. </p><p>ये दूल्हा और दुल्हन दोनों ही प्रोफ़ेशनल स्लैकलाइनर (रस्सी पर चलने वाले) हैं, इसलिए शायद उन्हें शादी का ऐसा वेन्यू तय करने में ज़्यादा दिक्कत न हुई हो. </p><p>दुल्हन का नाम किम्बर्ली वेग्लिन ने शादी के बाद एक फ़ेसबुक पोस्ट लिखी और बताया कि उन्होंने इसके लिए कैसे-कैसे इंतज़ाम किए थे. </p><p>किम्बर्ली ने लिखा, &quot;हमने एमारे नीचे कुछ एरियल आर्टिस्ट सिल्क और फ़ाइबर पर परफ़ॉर्म कर रहे थे. कुछ लड़कियां भी थीं जिन्होंने पैराशूट में गुलाब की पंखुड़ियां भरकर हमपर बिखेरे और बैले डांस किया.&quot;</p><p>इतना ही नहीं उनके दोस्त उनके चारों तरफ़ रस्सी पर खड़े थे. </p><p>ये तो रही शादी के वेन्यू की बात. कपल के रिसेप्शन का वेन्यू भी कम रोमांचक नहीं था. उन्होंने रिसेप्शन पार्टी दी एक विशाल रेगिस्तान में.</p><p>किम्बर्ली और उनके पति रायन जेंक्स ने इस बात का पूरा ख़याल रखा था कि उनके दोस्त और परिजन सुरक्षित रहें. उनके लिए दोनों ने सुरक्षा के ख़ास इंतज़ाम किए थे.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-44069482">जहां शादी के बाद पत्नी का सरनेम लेते हैं पति</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-43533218">… उन्हें शादी नहीं करनी थी तो चली गईं अंटार्कटिका</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-42946386">जब पाकिस्तानी रिपोर्टर ने कवर की ख़ुद की शादी</a></li> </ul><p>किम्बर्ली और रायन ऐसे पहले कपल नहीं हैं जिन्होंने शादी के लिए इतना डरावना वेन्यू चुना. </p><p>इससे पहले जॉर्जिया के अटलांटा ने एक कपल ने पानी के अंदर शादी की थी जहां वो चारों तरफ़ से शार्कों से घिरे हुए थे.</p><p><a href="https://twitter.com/BBCLancashire/status/687268167983480832?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E687268167983480832&amp;ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.co.uk%2Fbbcthree%2Farticle%2Fa0336d6b-74c6-474b-9879-bda9ca45b33c">https://twitter.com/BBCLancashire/status/687268167983480832?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E687268167983480832&amp;ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.co.uk%2Fbbcthree%2Farticle%2Fa0336d6b-74c6-474b-9879-bda9ca45b33c</a></p><p>वैसे तो शार्क आम तौर पर इंसानों पर हमला नहीं करतीं. उनके विशाल जबड़ों की वजह से वो ज़्यादा डरावनी लगती हैं. लेकिन फिर भी उनके बीच शादी करने की करने का ख़याल अपने आप में कम डरावना नहीं है. </p><p>साल 2009 में तो एक कपल ने ‘ज़ीरो ग्रैविटी’ वाली शादी की थी. न्यूयॉर्क सिटी के एक कपल ने इसके लिए एक ख़ास तरीके से डिज़ाइन किया बोइंग एयरक्राफ़्ट चुना था. </p><p>हालांकि वो सचमुच स्पेस में नहीं गई थे बल्कि मेक्सिको की खाड़ी से हज़ारों फ़ीट उड़े थे, जहां पायलट ने ‘ज़ीरो ग्रैविटी’ इफ़ेक्ट का इंतज़ाम किया.</p><p>इन शादियों में ख़तरे कम नहीं होते लेकिन अगर पूरी तैयारी की जाए तो इन्हें हमेशा के लिए यादगार बनाया जा सकता है. </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-45296829">मुसलमानों और दूसरे मजहबों के पिछड़ों को साथ गिनने वाले मंडल</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-45133337">पीरियड्स में गायों के बीच क्यों रहती हैं ये महिलाएं?</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-45295722">क्या नारियल तेल सच में ज़हर है?</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें