नयी दिल्ली : मिस्त्र में साल 3 सितंबर 1931 में पैदा हुए मार्क्सवादी चिंतक, लेखक समीर अमीन का 80 साल की उम्र में 12 अगस्त 2018 को निधन हो गया. समीर अमीन कट्टर विचारों के समर्थक थे. समीर अमीन से विश्व को बेहतर बनाने वाली सोच रखने वाले लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. अमीन मौलिक और सैद्धांतिक विचारों के लिए अलग पहचान रखते थे. समीर अमीन ने 1947 से 1957 तक का वक्त पेरिस में बिताया. यही से उन्होंने राजनीतिक शास्त्र की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने स्टैटिक्स और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की.
BREAKING NEWS
मार्क्सवादी चिंतक समीर अमीन का 80 साल की उम्र में निधन
नयी दिल्ली : मिस्त्र में साल 3 सितंबर 1931 में पैदा हुए मार्क्सवादी चिंतक, लेखक समीर अमीन का 80 साल की उम्र में 12 अगस्त 2018 को निधन हो गया. समीर अमीन कट्टर विचारों के समर्थक थे. समीर अमीन से विश्व को बेहतर बनाने वाली सोच रखने वाले लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. अमीन मौलिक […]
समीर अमीन ने विश्व स्तर पर अविकसित-पूंजीवादी संचय की उत्पत्ति " विषय पर पीएचडी पूरी की. अमीन ने मिस्त्र के लिए योजना एजेंसी में काम किया. साल 1957 से 1960 तक वह इससे जुड़े रहे. साल 1966 में वह फ्रांस में प्रोफेसर बन गये. साल 1980 में वह थर्ड वर्ल्ड फोरम के निदेशक बने और साल 1997 तक इस पद पर काम किया. यहीं से अमीन ने अविकसित विकास को समझने की कोशिश की. अमीन ने पूंजीवाद और विकास को जोड़कर देखा और विकास को लेकर कई नयी सोच दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement